Site icon Groundzeronews

*नाराजगी:-तहसीलदार के कार्यवाही से भड़के जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य के साथ तीन जनपद सदस्यों ने ग्रामीणों को लेकर पहुंचे कलेक्टर ऑफिस,..कहा स्वास्थ्य विभाग इनके दम पर टिका है,और इन्हें राजनीति प्रपंच में फंसाया जा रहा,..कलेक्टर के बाद पहुंचे कद्दावर नेता गणेश राम भगत के बंगले,बोले अब आप ही हमें सुरक्षित कर सकते हैं,दूसरे तरफ तहसीलदार ने कहा कलेक्टर साहब ने ही तो…क्षेत्र के ग्रामीण हो रहे हैं लामबंद… ग्राउंड जीरो न्यूज में देखिये वीडियो पढिये खबर और समझिए पूरा माजरा*

IMG 20221108 WA0190

तहसीलदार के कार्यवाही से भड़के जनप्रतिनिधि, फ़रियाद ले कर पहचे गणेश राम भगत के..

जशपुरनगर(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि जिले के कुनकुरी ब्लाक के आधा दर्जन से ज्यादा जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी मात्रा में ग्रामीण लामबंद होने जा रहे हैं।विदित हो कि पूर्व में कुनकुरी तहसीलदार लक्ष्मण राठिया के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला में पदस्थ डॉक्टर महेश्वर माणिक के अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को सील करने से जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने भी मोर्चा खोल दिया है जिसे लेकर क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य ममता कश्यप के साथ क्षेत्र के तीन जनपद सदस्य एवं दर्जनों ग्रामीणों ने तहसीलदार के इस कार्यवाही को गलत बताते हुए कलेक्टर जशपुर से तहसीलदार पर कार्यवाही की मांग करते हुए डॉक्टर महेश्वर माणिक को दुलदुला में ही पदस्थ रखने की मांग रखी है।कलेक्टर जशपुर से लिखित शिकायत करने के बाद जनप्रतिनिधी ग्रामीणों को लेकर कद्दावर नेता गणेश राम भगत के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंच गये जहां उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय हो रहा है।डॉक्टर महेश्वर माणिक ही ऐसा डॉक्टर हैं जो क्षेत्र में आम जनता तक को अपना सेवा अच्छे तरीके से देते हैं।परन्तु उन्हें राजनीति प्रपंच के जरिये बार बार फसाया जा रहा है जिससे पूरा क्षेत्र रुष्ट है।उन्होने गणेश राम भगत से कहा कि अब क्षेत्र को आप ही बचा सकते हैं।वहीं आपको बता दें कि यह वही डॉक्टर महेश्वर माणिक हैं जिनके साथ पूर्व में भी कुछ लोगो के द्वारा मारपीट किया गया था जिस मामले में डॉक्टर के शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज भी हुआ था।

वहीं इस मामले में कुनकुरी तहसीलदार लक्ष्मण राठिया का कहना है कि मेरे द्वारा कलेक्टर साहब के आदेश निर्देश पर ही क्लिनिक सील की कार्यवाही की गई है। डॉक्टर महेश्वर माणिक दुलदुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं जिसके द्वारा अपने क्वाटर के बगल में अवैध रूप से क्लिनिक खोल कर रखा गया था जहां कुछ मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां भी पाई गयी है।जिस कारण क्लिनिक को सील किया गया है।

बहरहाल दुलदुला में हुई कार्यवाही के बाद जनप्रतिनिधियों ने और भी आरोप प्रशासन पर लगाया है।उनका कहना है कि जशपुर शहर के अंदर और भी ऐसे कई डॉक्टर हैं जो अपना अपना क्लिनिक खोल कर बैठे हैं उन पर प्रशासन कोई कार्यवाही क्यों नही करता है..?प्रशासन राजनीति प्रपंच में ना फंसे बल्कि क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान करें।

Exit mobile version