Site icon Groundzeronews

*नन्हे कदमों को थिरकते देख भाव- विभोर हुए पालक,बाल मेला में डीपीएस के बच्चों ने बनाए लुभावने व्यंजन,मेले जैसा रहा माहौल………..*

1 orig 2

जशपुरनगर। मंगलवार को यहां के डीपीएस किड्स एवम डीपीएस बालाजी में मेले जैसा माहौल रहा। बच्चों को समर्पित इस दिन को बच्चों और शिक्षकों ने जमकर सेलिब्रेट किया। बाल दिवस के अवसर पर बच्चों और शिक्षकों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। विशेषकर नन्हे बच्चों के थिरकते कदमों को अभिभावक भाव- विभोर होकर देखते रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। फिर क्लास 11 के बच्चों द्वारा गणपति वंदना पर किए गए क्लासिकल नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। डीपीएस किड्स के बच्चों ने अपने आकर्षक नृत्यों से जिंदगी की अलग परिभाषा दी और जिंदगी को अलग अर्थों में जीना सिखाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों के लिए नए- नए व रोचक खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों ने सबका मनोरंजन किया। डी पी एस बालाजी के बच्चों ने फ्रॉग रेस सेक रेस बिस्किट रेस जैसे लुभावने खेलों से सबका मन खुशी और उत्साह से भर दिया । सभी खेल में विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। उनके लिए भी रोचक खेल का आयोजन किया गया था, जिसमे उन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनमें भी विजेता घोषित किया गया और उन्हें विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केंद्र बच्चों द्वारा अपनी मेहनत से लगाए गए फूड स्टॉल थे। अभिभावकों के साथ ही विद्यार्थियों ने भी इस मौके पर स्टॉल्स में पहुंचकर लजीज व्यंजनों का भरपूर लुत्फ लिया। इस मौके पर विद्यालय के एमडी ओम प्रकाश सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों को अभिभावकों बालदिवस की बधाई दी और कहा कि आज बाल दिवस को ही नहीं, हमें हर दिन बच्चों के लिए समर्पित करना चाहिए और अपने अंदर के बच्चे को हमेशा जिंदा रखना चाहिए।विद्यालय के मेनेजिग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिंसिपल जयंती सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग एवम सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Exit mobile version