Site icon Groundzeronews

*ग्राम पंचायत के “सरपंच एवं सचिव” पर पंचों ने लगाया मनमानी करने का गंभीर आरोप, “कलेक्टर से की शिकायत” कहा शासन के पैसे का जमकर हुआ है बंदरबांट, उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए कार्यवाही की मांग……………*

IMG 20220107 150049

 

जशपुरनगर।जिले के ग्राम पंचायतों में लगातार भ्रष्टाचार का मामले सामने आ रहे हैं।शासन का पैसे का खुल्लेआम बंदरबांट किया जा रहा है।मामले में शिकायत के बाद जांच शुरू हो जाती है लेकिन किसी प्रकार की कठोर कार्यवाही नही किए जाने से भ्रष्टाचार में शामिल कर्मचारियों ने हौसले बुलंद हैं।जिले के कुनकुरी तहसील के ग्राम पंचायत बेहराखार के पंचों ने सचिव सरपंच पर मनमानी करने एवं शासन के पैसे का बंदरबांट करने गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर डॉ रवि मित्तल को लिखित शिकायत करते हुए दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।लिखित आवेदन में पंचों ने लिखा है की ग्राम पंचायत बेहराखार जनपद पंचायत कुनकुरी के सरपंच अजय खलखो, पदस्थ ग्राम सचिव सत्यनारायण यादव के द्वारा ग्राम पंचायत में मनमानी तरीके से कार्य किया गया है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की 14 वें, 15 वें वित्त, मूलभूत में शासन द्वारा प्राप्त ग्राम पंचायत के सर्वांगिण विकास के लिए जारी किए निर्माण कार्यो की जानकारी एवं उससे संबंधित राशि की जानकारी पंचगणों को पंचायत बैठक या अन्य किसी भी माध्यम से अवगत नहीं कराया जाता है। शासकीय योजनाओं की किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी जाती है,पूछने पर उनके द्वारा धमकाया जाता है।ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में हेण्डपंप के नजदीक सोख्ता गढ़ा का निर्माण किया जा रहा है जिसकी जानकारी हम पंचगणों को नहीं दी जाती है, ग्राम पंचायत में शासन के पैसों का बंदरबांट सरपंच एवं सचिव के मिलीभगत से किया जा रहा है। पंचों ने कलेक्टर से लिखित शिकायत करते हुए सरपंच एवं सचिव के द्वारा की जा रही ग्राम पंचायत में उक्त कृत्यों की जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20221219 WA0234

Exit mobile version