Site icon Groundzeronews

*ग्राम पंचायत के शासकीय राशि का सरपंच द्वारा दुरुपयोग करने के आरोप में पंचों ने खोला मोर्चा,बगीचा एसडीएम से शिकायत कर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने रखी मांग,अब इस तारीख को होगा ग्राम पंचायत भवन में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सम्मेलन……*

कांसाबेल,जशपुरनगर। जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम पंचायत कटंगखार के सरपंच के खिलाफ पंचों ने ही गंभीर आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी से लिखित शिकायत कर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर मांग की गई है।पंचों का कहना है कि ग्राम पंचायत में शासकीय राशि का मनमानी तरीके से दुरपयोग किया जा रहा है,पंचायत प्रस्ताव में बिना पंचों की सहमति से फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का बंदरबांट किया गया है।इस ग्राम पंचायत में कुल 15 पंच हैं जिसमें सभी पंचों ने सरपँच पर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पारित के लिए मांग की, पंचों के शिकायत के बाद एसडीएम बगीचा ने ग्राम पंचायत कटंगखार भवन में 22 सितंबर को 11 बजे सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए सभी पंचों को सम्मिलन में उपस्थित रहने के लिए सूचना जारी कर दी गयी है।

Exit mobile version