Site icon Groundzeronews

*देशप्रेम:-आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा में शामिल हुए नागरिक,विधायक विनय भगत ने अपील कर कहा सभी सहभागिता निभाएं,देशभक्ति का संदेश के साथ निकली तिरंगा यात्रा,कलेक्टर,जनप्रतिनिधि,स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में हुये शामिल,75 मीटर की राष्ट्रीय ध्वज के साथ 3 किलोमीटर तय की पदयात्रा..!*

IMG 20220808 WA0307

 

 

जशपुरनगर 08 अगस्त 2022/आजादी के 75 वें वर्षगांठ और अमृत महोत्सव के अवसर पर हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाने के लिए ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा आज हर घर झण्डा अभियान को सफल बनाने के लिए बस स्टैण्ड से स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय तक 75 मीटर झण्डे के साथ 3 किलो मीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई। रैली में जशपुर विधायक श्री विनय भगत, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जशपुर कैप्टन जे के चौधरी, आदिम जाति विभाग के सहायक आयुक्त श्री बी.के. राजपूत, नगरपालिका अधिकारी श्री ज्योत्सना टोप्पो, श्री सूरज चौरसिया, श्री अजय गुप्ता, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, आम नागरिक, विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए।
विधायक श्री विनय भगत ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए हर घर झण्डा अभियान को सफल बनाने के लिए गांव, कस्बों, शहरों के साथ हर घर में सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज फहरा कर अपनी सहभागिता निभाए। उन्होंने कहा कि प्राकृति सौंदर्य से परिपूर्ण हम सुन्दर जशपुर में देशभक्ति की भावना जगाने के उददेश्य से राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे पूरा करने के लिए सभी ने अपनी-अपनी सहभागिता निभाया। देश भक्ति की झलक और जज्बा लिए सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर प्रदेश में हर घर झण्डा अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने 11 से 17 अगस्त तक सभी आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों और ग्राम पंचायतों में भी अपने-अपने घरों मे झण्डा नियम का पालन करते हुए झण्डा फहराने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आन्दोलन 08 अगस्त 1942 को शुरू हुआ था। स्वतंत्रता को लेकर शुरू हुए इस दिवस को हर घर तिरंगा अभियान के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के लिए कहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि देश को ऊंचाई तक पहुंचाने सभी एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि तिरंगा शान से फहराएं, पूरे सम्मान के साथ फहराएं, हमर तिरंगा अभियान को सफल बनाएं।

Exit mobile version