जशपुरनगर। राजस्व पटवारी संघ ने आज संगठन की अवहेलना करने वाले एक पटवारी को संघ से निष्कासित कर दिया है। जिला स्तरीय बैठक हरियाणा भवन पत्थलगांव में आयोजित किया गया था,जिसमें पूरे जिले भर के पटवारियों इस बैठक में शामिल।इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण तिर्की ने की,बैठक के दौरान राजस्व पटवारी संघ कई संगठनात्मक चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।जिसमें सर्वप्रथम संघ के प्रति अनुशनहीनता बरतने वाले एवम संघ विरोधी कार्य में संलिप्त होने के कारण कांसाबेल पटवारी हल्का नंबर 04 में मुख्यालय कांसाबेल में पदस्थ पटवारी श्री सुनील कुमार कुजूर को 3 वर्ष के लिए राजस्व पटवारी संघ से निष्काशित कर दिया गया है।संघ से निष्काशित अवधि में संघ का कोई भी सदस्य अथवा संघ सुनील कुजूर पटवारी का सहयोग नही करने का निर्णय लिया है।साथ ही उनका पूर्ण रूप बहिष्कार करने का प्रस्ताव पारित किया है।बैठक के दौरान पटवारी संघ ने बताया की दिनांक 12 दिसंबर 2022 से 16 दिसंबर 2022 तक जब पूरे प्रांत के पटवारी ऑनलाइन भुइयां के बहिष्कार स्वरूप बिना लॉगइन आंदोलनरत किया था,इस दरमियान सुनील कुजूर पटवारी के द्वारा निजी लाभ एवं स्वार्थ के लिए 56 बार भुइया लॉग इन कर संघ के आदेशो की अव्हेलना किया गया।इसके पूर्व में भी सुनील कुजूर पटवारी का संघ विरोधी कार्यों की सूचना संघ को प्राप्त हो रही थी,जिसके कारण संघ के सदस्यों द्वारा पटवारी सुनील कुजूर को राजस्व पटवारी संघ से निष्कासित कर दिया है।इसके साथ ही संघ ने पटवारियों की क्रमोन्नति, पदोन्नति, फरसाबहार तहसील में पटवारी बेहरा के साथ हुए मारपीट की करने एवं आरोपी गण के द्वारा केश वापस लेने के दबाव के संबध में संघीय कार्यवाही करने का निर्णय लेने एवं पटवारियों की अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा उसके निराकरण के लिए शीघ्र कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार नायक, संरक्षक श्री अशोक मांझी ,फाईलजेंसिया टोप्पो, प्रसन्न कुमार एक्का, हितेंद्र नाथ पैंकरा, कुलदीप गुप्ता, ओसवाल्ड विभू खलखो, विवेक ठाकुर, अमित चौहान एवं जिला के अन्य कार्यकारिणी सदस्य तथा सभी तहसील अध्यक्ष एवं पूरे जिले के पटवारी उपस्थित थे।।