Site icon Groundzeronews

*होलिका दहन व रंगोत्सव में शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने कोतबा चौकी में शान्ति समिति की हुई बैठक*

 

कोतबा:- जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के अन्तर्गत आने वाले नगर पंचायत कोतबा चौकी में मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे द्वारा गणमान्य नागरिकों के समक्ष शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में आने वाले होली को लेकर क्षेत्र में शांति भंग न हो इस पर विशेष ध्यान दिया गया । चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे ने रंगपंचमी का पर्व सौहाद्रपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की।बैठक में होली के दौरान ज्वलनशील पदार्थ जले मोबाइल व मुखोटे एवं चाइनीज रंग का उपयोग नहीं करने के भी आम जनता से अपील की गई।होली में हुड़दंगी ना हो इस विषय पर शराब बंदी कि बात कही और नागरिकों को होली के त्योहार में शांति भंग ना हो इस और भी विशेष ध्यान रखने है ताकि पुलिस एवं जनता के बीच आपसी सामंजस्य बना रहे ।शासन के निर्देश के अनुसार ही होली कि त्योहार मनाना है । वहीं बैठक में सुनील शर्मा,पंकज शर्मा,सत्यनारायण बंजारा,अरुण जांगड़े,दिलीप अग्रवाल,बसंत गुप्ता,विजय शर्मा,मयंक शर्मा,नारायण साहू,तरुण शर्मा,उमाशंकर भगत,सुदर्शन पटेल,रोहित साहू,शेख वसीर,शेख अरमान
के साथ चौकी के समस्त स्टाफ तथा क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ दर्जनों नागरिक शामिल रहे। जिला पुलिस प्रशासन ने होली को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक होली में इस बार मुखौटा नहीं बेचा जाएगा न ही उपयोग किया जायेगा। साथ ही मुखौटे व कर्कश आवाज वाले भोंपू बेचने वालों को भी सख्त हिदायत दी गई है। दूसरी ओर आला अधिकारियों ने त्योहार के दौरान निगरानी, बदमाशों और गुंडों की धर-पकड़ के निर्देश भी दिये हैं।

Exit mobile version