जशपुरनगर। शहर के साउथ पॉइंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में प्रसिद्ध व्यंग्यकार तेज राम नायक,शहर की कवयित्री अनीता गुप्ता सहित अन्य कवियों ने काव्य पाठ किया। सम्मेलन का आयोजन महिला कवि मंच ने किया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह और नगर पालिका जशपुर के अध्यक्ष अरविंद भगत उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की पूजा अर्चना और पहलगाम के आतंकी हमले के बलिदानियों को श्रद्धांजलि से हुआ। तेज राम नायक की प्रस्तुति राम जैसा राज सबको चाहिए किंतु राम जैसा वनवास कोई नहीं चाहता के माध्यम से लोगो की दोहरी मानसिकता पर करारा प्रहार किया। उन्होंने आसमान छुती महंगाई पर व्यंग कस्ते हुए कहा टेंट वाला,हलवाई,दहेज की भरपाई बेटी के पिता को महंगाई मार डालेगी। कवि सम्मेलन में शहर की प्रसिद्ध साहित्यकार अनीता गुप्ता ने भी अपनी रचना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में मीरा अग्रवाल,सुखदेव राठियावसफी सिद्दीकी राजेश्वरी,शालिनी सरस्वती चौहान,रोशन चौरसिया,संगीता भोय,अजीम अहमद ने कविता पाठ से श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया। मंच का संचालन शालिनी गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही समापन की घोषणा की गई।
*कवि सम्मेलन में बिखरी कविताओं के मोती, महिला कवि मंच ने किया आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत और एसएसपी शशि मोहन सिंह रहे उपस्थित…*
