Site icon Groundzeronews

*विकसित भारत के नाम पर लोग भाजपा के पक्ष में कर रहे मतदान: सीएम साय, विष्णुदेव साय ने गृह ग्राम बगिया में परिवार सहित डाला वोट और कहा कि…*

IMG 20240507 WA0041

जशपुरनगर। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को अपने गृह ग्राम बगिया के प्राथमिक शाला बूथ क्रमांक 49 में परिवार सहित मतदान किया। मतदान के लिए श्री साय,उनकी मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटा तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहु राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपने बारी का इंतजार किया और मतदान किया। मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है। विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं। आगामी 4 जून को 400 पार होगा और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीत रहे हैं।
विष्णुदेव साय ने कहा कि जनता बीजेपी का काम को सामने रखकर मतदान कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नई दिशा और दशा प्राप्त कर रहा है, वह अभूतपूर्व है। इसी का परिणाम है कि इस लोक सभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात लोकसभा सीट रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायगढ़ और सरगुजा में मतदान हो रहा है। 7 लोकसभा सीटों पर कुल 168 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में मंत्री, पूर्व मंत्री और कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है लोकसभा चुनाव 2019 में इन सात सीटों में से सिर्फ एक कोरबा सीट कांग्रेस के खाते में हैं। बाकी की सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

Exit mobile version