Site icon Groundzeronews

*रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी में जुटे महाकुल समाज के लोग, कलश यात्रा के साथ अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन का होगा आयोजन, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु…….*

IMG 20240416 WA0002

 

 

दोकड़ा,जशपुर। रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जगह जगह साज सज्जा होना शुरू हो गया है।पूरे क्षेत्र में भगवा रंग छा गया है।रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांसाबेल तहसील क्षेत्र के ग्राम गरियादोहर में महाकुल समाज के लोग पूरी तरह जुट गए है।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है,आकर्षक मंडप बनाया जा रहा है,पूरे गांव में श्री राम भगवान ,बजरंग बली का ध्वज लगाया जा रहा है,बजरंग बली समिति के अध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव ने बताया की श्री रामनवमी महोत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है,प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी अष्ट प्रहरी में अन्य राज्य ओडिशा झारखंड से भी कीर्तन मंडली शामिल होंगे।कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया की 17 अप्रैल बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ अधिवास की जायेगी,18 अप्रैल गुरूवार को प्रात 7 बजे नाम उच्चारण प्रारंभ होगा,वहीं 19 अप्रैल शुकवार को पूर्णाहुति के साथ नगर भ्रमण मटकी फोड़ दधीभंजन एवं महाप्रसाद ग्रहण किया जायेगा।इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गांव के सभी लोग जुट गए हैं,और अंतिम रूप दिया जा रहा है।इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समिति द्वारा लोगों को आमंत्रित भी किया जा रहा है।

Exit mobile version