Site icon Groundzeronews

*ऐसे ठगी के लोग हो रहे शिकार, एजेंसी से जुड़ने एवं 10 व्यक्ति जोड़कर 25000 रू. जमा करने कहा, मिलेगा हुंडई कंपनी का फोर व्हीलर कार, जब लोगों को देने की बारी आई तो 97 हजार लेकर हो गए फरार……*

जशपुरनगर। प्रार्थिया जुलेता लकड़ा पति फ्रांसिस लकड़ा निवासी दुलदुला ने आवेदन देकर थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि माह फरवरी 2018 में विनोद महतो अपने साथी सुनीता देवी, सूरज सिंह, रंजीत साहू से मिलकर प्रार्थिया जुलेता लकड़ा, श्यामसुंदर गुप्ता, सुबोध प्रसाद साहू तीनों को कुर्सीधारा एजेंसी के नाम पर 2500-2500 रू. देकर एजेंसी से जुड़ने एवं 10 व्यक्ति जोड़कर 25000 रू. जमा करने पर एजेंसी से जुड़े सदस्यों को हुंडई कंपनी का फोर व्हीलर गाड़ी 05 मार्च 2018 तक मिल जायेगा कहकर 97500 रू. की ठगी आवेदकों से की गई। शिकायत जॉंच पर से थाना दुलदुला में अप.क्र. 61/2018 धारा 420, 120(बी) भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में रंजीत साहू के तीन साथियों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है। रंजीत साहू घटना के बाद से फरार था।
प्रकरण की विवेचना दौरान फरार आरोपी रंजीत साहू का लोकेषन उसके निवास में मिलने पर तत्काल थाना दुलदुला से पुलिस टीम द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित लोकेशन पर जाकर आरोपी के निवास में दबिश देकर घेराबंदी कर रंजीत साहू उम्र 35 वर्ष निवासी उकड़ीमड़ी बाजारटोली थाना तोरपा जिला खूंटी (झारखंड) दिनांक 05.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरी. के.पी. सिंह, प्र.आर. 16 ढलेष्वर यादव, आर. 693 इन्द्रजीत राम, आर. 674 शैलेन्द्र सिंह, आर. 725 अमित साहनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version