Site icon Groundzeronews

*नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के लोगो ने किया स्वागत, शंम्भूनाथ चक्रवती ने कहा माटीकला बोर्ड के माध्यम से कुम्हारों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होगी हमारी प्राथमिकता…*

IMG 20250429 WA0006

जशपुरनगर। फरसाबहार विकास खण्ड के खारीबाहार में २७ अप्रैल २०२५ को कुम्भकार समाज के लोगो ने नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का भव्य स्वागत कीया। समाज के लोगो से शंम्भूनाथ चक्रवती ने कहा की माटीकला बोर्ड के माध्यम से कुम्हारों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, अधिकाधिक रोजगार के लिए प्रशिक्षण परम्परागत शिल्पियों के डिजाइन विकास के लिए तकनीकी कार्यशाला, विपणन आदि सुविधा उपलब्ध कराएंगे, तथा आयोजित प्रदर्शनीयों में बारी-बारी से हितग्राहियों को सम्मिलित भी किया जावेगा। आवश्यक विकासात्मक गतिविधियां जैसे नवीनतम औजार उपकरण कार्यशाला निमार्ण तथा बोर्ड के संचालक मंडल द्वारा निर्धारित नीतियां बनाना,शासन से विभिन्न योजनाएं स्वीकृत करना और योजनाओं का क्रियान्वयन कराने का प्रयास भी करेंगे

Exit mobile version