Site icon Groundzeronews

*संकुल केंद्र कलिया के प्राथमिक शाला में न्योता भोज में शामिल हुए गाँव के लोग, सभी बच्चों के साथ किया भोजन, बच्चे हुए प्रसन्न*

IMG 20240312 WA0260

 

जशपुरनगर 11 मार्च 2024/ संकुल समन्वयक के मार्गदर्शन में कलिया के प्राथमिक शाला उपरटोली में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के साथ भोजन पूर्व प्रार्थना कर सभी ने भोजन किया। बच्चों ने पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों को अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न हुए और हमेशा ऐसे ही एक साथ बैठ कर भोजन करने की इच्छा जाहिर की। ताकि वो लगातार प्रेरित हो सके। न्योता भोज में गांव के सरपंच बिदेल भगत व गांव के वरिष्ठ जन भी शामिल हुए। इस दौरान शाला के सभी शिक्षक उपस्थित थे। निर्मल तिर्की संकुल समन्वयक कलिया, प्रधान पाठक बनबीर केरकेट्टा, अमित लकड़ा, पूर्व सरपंच हीरालाल प्रधान, एवं हाई स्कूल कलिया के समस्त स्टाप, एवं गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित उपस्थित थे।

Exit mobile version