जशपुर से चरईडांड अवैध धान परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देश पर दुलदुला तहसीलदार ने जप्त कर दुलदुला थाना प्रभारी को सुपुर्द किया।
घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। पिकअप ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि धान जशपुर के एक व्यापारी के गोदाम से लोड किया गया था और उसे चरईडांड ले जाने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, चरईडांड में धान कहां पहुंचाना है, यह जानकारी ड्राइवर को नहीं दी गई थी। ड्राइवर ने बताया कि चरईडांड पहुंचने पर फोन के माध्यम से आगे के निर्देश मिलने थे।
इस मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रोहित व्यास ने तत्काल टीम को मौके पर भेजा और पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लेकर जप्ती की कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन इस मामले में आगे की जांच कर रहा है, ताकि अवैध धान परिवहन में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जा सके। आपको बता दे की जशपुर जिले में दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आ रहे है जिसकी तैयारी में पूरा प्रशासन जुटा हुआ है इसी का फ़ायदा उठाते हुए तस्कर अवैध धान की तस्करी कर रहे थे लेकिन इनकी चालाकी धरी की धरी रह गई।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध धान परिवहन पर सख्ती से नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।