Site icon Groundzeronews

*श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा चलाया गया पौधारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक….*

IMG 20230812 WA0297

 

जशपुरनगर। आज दिनांक 12/08/2023 दिन शनिवार को श्री सर्वेश्वरी समूह, प्रधान कार्यालय पड़ाव, वाराणसी, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम अंतर्गत श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा – “औघड़ बाबा का तकिया” वीबगीचा, जिला- जशपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा ग्राम – पसिया, जुजगु व कुरडेग में घर-घर जाकर ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के 335 पौधे- सागौन, नीम, कटहल, जामुन, महुआ, अमरूद, आंवला, सीताफल इत्यादि, तथा पारंपरिक सब्जी के लोकलबीज भिन्डी, नेनुआ, झींगी (तोरई), करेला, लौकी व बरबट्टी के बीजों का वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में तीनों ग्रामों के ग्रामीण जनों को पौधा व सब्जी के बीजों का वितरण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु रोपने, अच्छे से देखभाल करके बड़ा करने पर होने वाले लाभ तथा लोकल सब्जी के लाभ के बारे में बताया गया। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा- बगीचा के शंकर प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष, भगवान राम गुप्ता मंत्री, कृष्ण मुरारी गुप्ता कोषाध्यक्ष, तरुण सिंह जांचकर्ता, नंदलाल गुप्ता, पवन अग्रवाल, श्रीमती संतोष शर्मा, श्रीमती शकुंतला सिंह, श्रीमती राधा गुप्ता एवं अन्य व्यक्तियों का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version