Site icon Groundzeronews

*कवि सम्मेलन:-संवेदना एक सार्थक पहल और सशक्त उड़ान फाउंडेशन उत्तरप्रदेश लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन,अमृत महोत्सव एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित,ये शहीद-ए-वतन तुम्हे शत शत नमन-कवि सुशील कुमार पाठक..!*

1659966414391

 

जशपुरनगर:-विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के काव्यकारों ने देश प्रेम से ओत प्रोत एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी की स्तुति एवं भारतमाता के जयघोष से किया गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ कवि श्री अशोक गोयल पिलखुआ उत्तरप्रदेश ,विशिष्टअतिथि श्री हरिशंकर चौहान(अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदाबाज़ार छत्तीसगढ़, एवं अध्यक्षता हिंदी के पुरोधा वरिष्ठ साहित्यकार कवि डॉ सतीश देशपाण्डे ने की। कार्यक्रम में कवयित्री श्रीमती वीणा गोयल, श्री गुरुदीन वर्मा ,मंजीत कौर कर्नाटक, रवेन्द्र पाल सिंह रसिक मथुरा,श्री पी.आर.यदु छत्तीसगढ़, श्री पीयूष राजा बिहार,डॉ स्वाति भोसले छत्तीसगढ़, बबिता यादव उत्तरप्रदेश, उषा टिबड़ेवाल चेन्नई,दीपिका अग्रवाल हरियाणा, तुलेश्वर सेन छत्तीसगढ़, ईश्वर साहू छत्तीसगढ़, आदि कवि एवं कवयित्रियों ने शानदार प्रस्तुति दी,कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष डॉ सतीश देशपाण्डे ने उदबोधन एवं मार्गदर्शन देते हुए साहित्य की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला तथा सभी काव्यकारों की सराहना की एवं बधाई /शुभकामनाएं दि। धन्यवाद एवं आभार ज्ञापन सशक्त उड़ान फाउंडेशन के संस्थापक श्री अम्बर श्रीवास्तव ने किया, सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन सम्वेदना के संस्थापक सदस्य सुशील कुमार पाठक ने किया।

Exit mobile version