Site icon Groundzeronews

*हिट एंड रन मामले के बाद एक्शन में आया पुलिस प्रशासन, जिले भर में फैला है नशे का कारोबार, सन्ना के ग्रामीण क्षेत्र में भी गांजा तस्करी का खुलासा, आरोपी से एक किलो गांजा जप्त, एसपी जशपुर विजय अग्रवाल के निर्देश पर जिले भर में हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही,सन्ना के नये थाना प्रभारी आते ही पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि…..*

जशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता):- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है।बताया जा रहा है कि सन्ना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक किलो गांजा के साथ आरोपी को गिरप्तार किया है।आपको बता दें कि जब से पत्थलगांव में हिट एंड रन घटना हुआ है तब से जिले की पुलिस भी सक्रियता बढाते हुए कार्यवाही तेज कर दी है।सन्ना थाना प्रभारी भरत लाल साहू ने बताया कि जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर सन्ना पुलिस को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी पर कवई ग्राम के आरोपी सलीम अंसारी पिता आशिक अंसारी उम्र 40 वर्ष के घर पर छापा मारने पर एक किलो ग्राम गांजा लगभग 15 हजार कीमत की जप्त की गई और आरोपी को गिरप्तार भी किया गया है वहीं आगे की कार्यवाही की जा रही है।

सन्ना थाना में आये कुछ दिन ही हुए थाना प्रभारी भरत लाल साहू के कार्यों की सराहना भी ग्रामीण करते हुए देखे जा रहे हैं।वहिं आपको बता दें कि थाना प्रभारी के साथ पुलिस स्टाप प्रधान आरक्षक जुनास केरकेट्टा, आरक्षक प्रदीप पाण्डे, महिला आरक्षक तुलसी कौसले के साथ आरोपी के घर पर छापा मारने में बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है।

Exit mobile version