Site icon Groundzeronews

*बीच सड़क में चाकू लहराकर जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार चाबी छीन कर केटीएम मोटर सायकिल लूटने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।*

 

जशपुर। प्रार्थी सचिन कुमार भगत पिता सुबोध भगत उम्र 21 वर्ष निवासी-मधुबनटोली थाना व जिला-जशपुर दिनांक 21-11-2021 को थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 21-11-2021 के संध्या लगभग 06ः30 बजे संजू सिंह ने प्रार्थी को फोन करके टिकैतगंज बुलाया तब प्रार्थी लगभग 5 से 10 मिनट बाद अपने मित्र बादल भगत के साथ डेम के नीचे टिकैतगंज पहुंचा, वहां पर संजू सिंह निवासी-तेलीटोली जशपुर और जावेद मौजूद था, इसी दौरान जावेद बाईक का चाबी मांगा, प्रार्थी के इंकार करने पर चाकू लहराकर जान से मारने की धमकी देकर चाबी छीन कर प्रार्थी का बाईक केटीएम ड्यूक 390 गाड़ी नंबर जे एच 01 सी आर 7895 लूट कर फरार हो गया, सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशन एवं मार्गदर्शन में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर एवं उनके स्टॉफ द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से लुटी गई मोटर सायकिल जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 26-11-2021 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर एवं उनके स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।

Exit mobile version