Site icon Groundzeronews

*नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता*

IMG 20250430 WA0002

जशपुरनगर। नाबालिक बालिका को आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गये है कि सूचना रिपोर्ट पर दिनांक 13.11.2024 को थाना शिवरीनारायण में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

⏩ *थाना शिवरीनारायण पुलिस* द्वारा नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए लगातार पातासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर अपहृता को आरोपी अमृत लाल आदित्य के कब्जे से कमलनगर आगरा उत्तरप्रदेश से बरामद किया गया।

⏩ प्रकरण के *आरोपी अमृत लाल आदित्य* को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर कर भगा ले जाना एवं शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में *निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी शिवरीनारायण,* सउनि नरेंद्र शुक्ला, नीलमणी कुसुम आरक्षक प्रवीण साहू मआर सरिता लहरे थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version