जशपुरनगर। जिला-जशपुर के थाना-तपकरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-सुईजोर निवासी प्रेमसाय, नंदकुमारी बाई, समीर सहित 11 श्रमिकों को अजय नायक निवासी- कुटवांकछार प्रलोभन देकर विश्वास में लेकर माह-सितम्बर/2021 में जिला-पूर्वी गोदावरी (आन्ध्रप्रदेष) के थाना-मलकीपुरम के मोहल्ला तुरपपालम में ले जाकर बेच दिया था। वहां श्रमिकों को बाहर जाने-आने नहीं दिया जाता था एवं डरा-धमकाकर रखते हुए काम कराया जाता था। उक्त मजदूरों में से प्रेमसाय एवं समीर द्वारा जिला-जश पुर के पुलिस अधिकारियों से उन्हें वहां से वापस लाने हेतु संपर्क करने पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री विजय अग्रवाल द्वारा जिला-पूर्वी गोदावरी के पुलिस अधीक्षक से मोबाइल से चर्चा करते हुए पत्राचार किया गया, फलस्वरूप 11 में से 06 श्रमिकों को जिला-पूर्वी गोदावरी पुलिस द्वारा वापस करने पर 06 श्रमिकों की अपने गृहग्राम-सुईजोर थाना-तपकरा जिला-जशपुर (छ0ग0) घर वापसी हुई, अन्य 05 श्रमिकों के अन्य जगह चले जाने से पता कर शीघ्र वापसी के प्रयास किये जा रहे हैं।
——–00——–