Site icon Groundzeronews

*ओड़िसा से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर छत्तीसगढ़ प्रवेश कर रहे आरोपी को लावाकेरा चेक पोस्ट में तैनात पुलिस ने किया गिरफ्तार, चेकपोस्ट में तैनात पुलिस टीम द्वारा समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है…..*

जशपुरनगर। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लावाकेरा चेकपोस्ट में तैनात पुलिस टीम द्वारा समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही है। दिनांक 28.10.2021 को लावाकेरा चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग दौरान सुंदरगढ़ की ओर से आ रही मोटर सायकल क्र. OD 16 G-9401 को रोककर बारीकी से चेक करने पर मोटर सायकल के पीछे सीट में बोरी में बंधा उड़ीसा का 23 बॉटल किंग फिशर बियर शराब मिला। आरोपी रोबेट लकड़ा से उक्त शराब के संबंध में पूछताछ करने पर छत्तीसगढ़ बिक्री करने हेतु लाना बताया। मामले में *आरोपी रोबेट लकड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी साहेबडेरा थाना किंजिरकेला जिला सुंदरगढ़* के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर 23 बॉटल किंगफिशर शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी को दिनांक 28.10.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️विवेचना कार्यवाही, आरोपी की गिरफ्तारी एवं शराब को जप्त करने में थाना प्रभारी तपकरा उ.नि. एल.आर. चौहान, स.उ.नि. अजय लकड़ा, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 392 अमित त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा।
———000——-

Exit mobile version