जशपुरनगर। जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम दोकड़ा में बने 10बिस्तर अस्पताल का आज गुरुवार को दोपहर में पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के मुख्य अतिथि में संपन्न होने जा रहा है,लेकिन इससे पहले भाजपा एवं कांग्रेस के नेताओं के बीच सोसल मीडिया में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधते हुए आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।इस 10 बिस्तर अस्पताल का निर्माण कार्य पूरे होने के 6 महीने बीत जाने के बाद भी इस अस्पताल में यहां के दर्जन भर गांव के लोग स्वास्थय सुविधा से वंचित रह गए थे।हालांकि इस अस्पताल का लोकार्पण सितंबर माह के 19 तारीख को मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन लोकार्पण किया जा चुका था,लेकिन विभाग द्वारा विधिवत उद्घाटन नहीं होने के हवाला देते हुए अस्पताल का ताला बंद रखा, लेकिन आज फिर इस निर्मित अस्पताल का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया जा रहा है,जिसको लेकर भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की भाजपा शासन काल के दौरान क्षेत्र के लोगों को मिली सौगात को कांग्रेस नेता अपनी उपलब्धि बता कर विकास की ढिंढोरा पीटने में लगी है।क्षेत्र के डीडीसी सालिक साय ने भी इस पूरे मामले में कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना करते हुए विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कांग्रेस के नेता सत्ता के नशे में अब मर्यादा भी भूल गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया की शासकीय कार्यक्रम में उन्हें किसी प्रकार की कोई सूचना तक नहीं दी जा रही है, उन्हें कार्यक्रम से दूर रखा जा रहा है, जिससे कांग्रेस की दोहरे चरित्र को प्रदर्शित करती है,उन्होंने कहा कि विकास का श्रेय लेने की होड़ में कांग्रेस के नेता मशगूल हो गए हैं, और भाजपा शासन काल में स्वीकृत हुए दोकड़ा में निर्माण हुए अस्पताल का मुख्यमंत्री के बाद अब विधायक भी लोकार्पण कर अपनी वाह वाही लूटने में लगे हैं।श्री साय ने कहा की भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूरे प्रदेश भर में सड़कों का जाल बिछाया,तो वहीं छोटी बड़ी नदियों में पुल पुलिया निर्माण कर लोगों को आवागमन में सुलभ बनाया,लेकिन आज प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जब से आई है विकास के सारे काम काज ठप पड़ गए हैं, छत्तीसगढ़ प्रदेश आज पूरी तरह से कर्ज में डूबा हुआ है,जिसका खामियाजा यहां के जनता को चुकाना पड़ रहा है, बड़े बड़े वादे करने वाली कांग्रेस की सरकार आज जनता से किए एक भी वादे पूरे करने में सक्षम नहीं है,लोगों को गुमराह कर केंद्र सरकार की उपलब्धि को वाह वाही लूटने के लिए अपनी उपलब्धि बताने में जुटी है।