Site icon Groundzeronews

*राजनीति:–”कांग्रेस सरकार की विफलताओं”को लेकर जनता के बीच पहुंचे “डीडीसी सालिक साय”, साधा निशाना ,कांग्रेस की “जनघोषणा पत्र”में 36 वादे दिखाकर ग्रामीणों से कहा एक भी वादा नहीं हुआ पूरा…………*

IMG 20221218 WA0024 1

कांसाबेल।जिले भर में इन दिनों भाजपा द्वारा व्यापक रूप से मोर आवास मोर अधिकार के तहत अभियान चलाया जा रहा है,प्रदेश की कांग्रेस सरकार की चुनावी घोषणा पत्र को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साध रहे हैं।मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत रविवार को बागबहार मंडल के रेडे,तरेकेला में आयोजित कार्यक्रम में जिला सह प्रभारी एवं डीडीसी सालिक साय पहुंचे।डीडीसी सालिक साय ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा जारी जन घोषणा पत्र को जनता के बीच ले जाकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा की कांग्रेस द्वारा प्रदेश की जनता से 36 वादे किए थे,लेकिन आज एक भी वादा शत प्रतिशत पूरा नहीं हुआ।प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से ठगा हुआ महसूस कर रही है।श्री साय ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक गरीब परिवार के लिए 2022 तक पक्के मकान देने का लक्ष्य रखा था लेकिन, गरीबों की उम्मीद पर कांग्रेस की सरकार ने पानी फेर दिया। कांग्रेस सरकार की उदासीनता से जिले के 93 हजार आवास नहीं बन पाए।उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहने की बात कही।इस मौके पर भाजयुमो भूषण वैष्णव ने भी अपने संबोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस अभियान को बीडीसी मीना चौहान ने संबोधन करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से गरीबों को उनका पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला पाया,उनका अधिकार दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी। कार्यक्रम में योगेश पैंकरा, काशी साय,रोथो यादव,मनोहर पैंकरा, बालेश्वर चक्रेश ,देवनाथ साय,धनेश्वर यादव,पिंटू यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version