Site icon Groundzeronews

*राजनीति:–भाजयुमो की हुई अहम बैठक, “मुख्यमंत्री निवास” घेरने की बनी रणनीति, “भ्रष्टाचार एवं बेरोजगारी” के मुद्दे को लेकर करेंगे हल्ला बोल………………*

दोकड़ा।भारतीय जनता युवा मोर्चा की आगामी कार्ययोजना को लेकर सोमवार को जिले के दोकड़ा मंडल में अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक जिला अध्यक्ष अमन शर्मा के निर्देश पर मंडल प्रभारी संदीप सोनी एवं जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव के उपस्थिति में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान संदीप सोनी ने कहा की आगामी दिनों में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के मुद्दे पर युवा मोर्चा का वृहद आंदोलन होगा,जिसमें बड़ी संख्या में राजधानी रायपुर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करते हुए 24 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी।उन्होंने कहा की भाजपा युवाओं को आधार स्तंभ मानकर उन पर भरोसा जताती रही है,और आज के युवा कल के बड़े नेतृत्वकर्ता हैं।सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन में युवा मोर्चा की बड़ी भूमिका होती है।इस मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव ने कहा की युवा मोर्चा हर कार्य में तत्पर है,हर काम में आगे है स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलते हुए जब तक अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना हो युवा मोर्चा लगी रहेगी,आज प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने जो स्थिति बना दी है,इसके विरोध में मुखरता के साथ युवा मोर्चा को सड़क की लड़ाई लड़नी है।इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद,गौतम यादव,रामबिलास राम,सरोज यादव,देवदत्त सिंह, अटल बिहारी,रोशन कुमार,पवन कायंता,तरण,दिलीप,,अर्जुन भगत,बसंत सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version