जशपुरनगर। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा अब जमीन पर उतर कर रणनीति तैयार कर रही है, पूरे प्रदेश भर में मोर आवास मोर अधिकार अभियान को व्यापक रूप से आंदोलन करने के लिए बैठक किए जा रहे हैं।रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता व विधानसभा प्रभारी रमन अग्रवाल की मौजूदगी मे जशपुर विधानसभा के अंतर्गत सन्ना मंडल की बैठक आहूत की गई जिसमे आगामी चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई उक्त बैठक मे बूथ स्तर के अध्यक्ष व सचिव,बूथ पालक,शक्ति केंद्र प्रभारी,शक्ति केंद्र संयोजक – सह संयोजक मौजूद रहे।बैठक में बूथ व शक्ति केंद्र की समीक्षा की गई और सभी कार्यकर्ताओ को इस चुनावी वर्ष मे कमर कसते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।साथ ही प्रदेश मे चल रहे मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतो के प्रभारी नियुक्त कर सम्मेलन की तिथि तय की गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि अब समय नहीं है हम सबको अब तैयार होना होगा और युद्ध स्तर पर शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर कार्य करते हुए केंद्र मे बैठी भाजपा की मोदी सरकार की उपलब्धि व योजनाओं को बताते हुए राज्य मे बैठी भूपेश बघेल की लबरा सरकार की विफलताओ को आम जनता तक पहुँचाना है आगामी चुनाव मे हमे छत्तीसगढ़ मे भाजपा का परचम लहराना है तो सबसे पहले अपने अपने बूथ को मजबूत करना होगा और टीम वर्क की भावना से कार्य करना होगा।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास जो भाजपा की सरकार रहते तेजी से बन रहा था जिस पर 2018 मे कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से विराम लग गया है केंद्र सरकार योजना लाती है और उसके क्रियान्वयन मे केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार को अंशदान देना होता है लेकिन भूपेश बघेल ने वो अंशदान नहीं दिया जिसकी वजह से गांव गरीब किसानो का मकान नहीं बन पा रहा है यह सरकार विकास विरोधी सरकार है जिसे आगामी चुनाव मे हमको छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेकना है। जिसके लिए आप सभी मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतो मे जाकर कार्यक्रम को प्रमुखता से करे जिसका लाभ आगामी समय मे भारतीय जनता पार्टी को निश्चित मिलेगा।विधानसभा प्रभारी रमन अग्रवाल ने कहा कि चुनाव नजदीक है हमे आज और अभी से इस बैठक से ही शपथ लेकर जाना है और आगामी चुनाव के लिए गाव के कोने कोने तक पहुंचकर जनता से जुड़ना है छत्तीसगढ़ सरकार सिर्फ नरवा गरवा घुरवा बारी मे व्यस्त है और प्रदेश मे सभी तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है लेकिन भूपेश के कान मे जू नहीं रेंग रही है जिसका खामियाजा आगामी चुनाव मे कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।
बैठक में सन्ना मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री,कांसाबेल मंडल महामंत्री सुदाम पंडा,सांसद प्रतिनिधि प्रतीक सिंह,मण्डल के पदाधिकारी सभी बूथ के अध्यक्ष – सचिव,बूथ के पालक,शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक – सहसयोजक उपस्थित रहे।