Site icon Groundzeronews

*युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटी जशपुरकी बेटी प्रगति मिश्रा से मिलने पहुँचे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,सुरक्षित वापसी के लिए जताया प्रधानमंत्री का आभार*

जशपुरनगर। युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से वापस अपने घर जशपुर शहर के नवाटोली मुहल्ले की निवासी प्रगति मिश्रा से मिलने के लिए भारतींय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उनके निवास पर पहुँचे। यहां उन्होंने प्रगति का स्वागत करने के साथ ही यूक्रेन के हालात के बारे में जानकारी ली। यूक्रेन से वापसी में सहयोग के लिए प्रगति ने प्रबल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। प्रगति मिश्रा, मेडिकल की पढ़ाई के लिये अन्य छात्रों की तरह यूक्रेन में अध्ययनरत हैं, फरवरी के अंतिम सप्ताह में जब युक्रेन में, यूक्रेन और रूस युद्ध के कारण हालात खराब होने लगे थे, तब भारत के कई छात्र छात्रा यूक्रेन में थे, उन्हें वतन वापसी हेतु भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ने ऑपरेशन गंगा नाम देकर इस ऑपरेशन के तहत सभी छात्र छात्रा को वतन वापसी सुनिश्चित किया । जब प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी को प्रगति मिश्रा के परिजनों ने सूचना दिया कि उनकी बेटी भी यूक्रेन में फंसी हुई है, तब प्रबल ने निजी काम से दिल्ली स्थित निवास में थे, तत्काल उन्होंने विदेश मंत्रालय से संपर्क कर पूरी वस्तु स्थिति को लाईन अप कर, प्रगति की वतन वापसी के लिए अधिकारियों से सतत सम्पर्क में रहे,जिससे उसकी वापसी सम्भव हो सकी। प्रबल ने बताया कि पूरी जशपुर जिला का एक एक रहवासी, निवासी हमारा परिवार के सदस्य है, यहाँ सभी का सुख दुख, मेरा स्वयं का सुख दुख है, अंतिम श्वास तक जशपुर के लोगो और यहाँ की मिट्टी की सेवा करना ही मेरा धर्म है।

Exit mobile version