जशपुरनगर। कवर्धा की घटना और परिस्थिति पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने अपनी प्रतिक्रिया जारी की है। रबल ने कहा कि भगवा ध्वज का अपमान भारतीय संस्कृति का मर्यादा भंग है। हमें मौत मंजूर है पर हमें भगवा ध्वज का अपमान बर्दाश्त नहीं। उन्होंने इस स्थिति को उतपन्न करने वालों को कहा कि औकात में रहें वरना औकात बता दी जाएगी। भारत के एक एक इंच ज़मीन पर भगवा का हक है ये बात और है कि सहिष्णुतावश हिंदुत्व ने सबको छोटे भाई का दर्जा दिया और यही हिंदुत्व की खूबसूरती भी है। जिन्हें पता नहीं वो अपने आकाओं से पूछें कि उनके धर्म का इतिहास कितना पुराना है। चन्द गुंडा तत्व सामाजिक समरसता को बिगाड़ने की हिमाकत ना करें वरना कुचल दिए जायेंगे। थोड़ी पारिवारिक विवशता है वरना कवर्धा से बहुत दूर नहीं हूं मैं। प्रबल ने कहा कि संयम जरूरी है पर अपमान की कीमत पर नहीं। शासन प्रशासन सचेत रहें और न्यायपूर्ण व्यवहार एवम कार्यवाही करें। अगर तुष्टीकरण का प्रयास हुआ तो ये आंदोलन और उग्र होगा।फिर इसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।