Site icon Groundzeronews

*चौमुखी हरियाली सुदूर वनांचल के वादियों में नागपुरी वीडियो सॉर्ट सूटिंग करने की तैयारी देवर भाभी के प्रेम पर आधारित है यह गाना …..पढ़िए पूरी स्टोरी*

 

(मुकेश नायक की रिपोर्ट )
जशपुर/दुलदुला :- चौमुखी हरियाली सुदूर वनांचल क्षेत्र जिले के दुलदुला में अब नागपुरी गीत के वीडियो सॉर्ट सूटिंग की तैयारी जोरों से चल रही है जो की यह गीत जशपुर के माटीपुत्र दुलदुला के रहने वाले नागेंद्र प्रसाद साय जिन्होंने खैरागढ़ के संगीत विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और बच्चो को संगीत की शिक्षा देते है उनके द्वारा यह गीत बनाया जा रहा है स्वयं ही इस गीत को अपने स्वर से सजाया है । इस गीत में स्वयं अभिनय करते नजर आएंगे और वही कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष दुलदुला अरविंद साय जो उनके बड़े भैया वो भी इस वीडियो में अभिनय करते दिखेंगे इस विडियो में मुख्य अभिनेत्री नैना सिंह हैं इस गीत के रचनाकार गुरुदत्त सिंह हैं इसका संगीत गीतेश यादव ने दिया है। नागेंद्र का कहना है कि यह गीत में भैया भाभी जी का प्रेम और एक देवर भाभी में जो रिश्ता होता है । उसे गीत वीडियो के माध्यम से सुनाने दिखाने का प्रयास कर रहे है यह गीत जशपुर की गांव की संस्कृति और गांव के दृश्य को दिखाता है। इस गीत का निर्देशन प्रमोद सोनी कर रहे हैं। जो की इन्होंने भी खैरागढ़ से पढ़ाई की है प्रमोद सोनी का कहना है की इस गीत से गांव की झलक दिखेगी और एक परिवार की एकता व प्रेम दिखेगी इस गीत में नृत्य निर्देशन माया डहरिया कर रही है । जो की खैरागढ़ से कथक की छात्रा रही है इस गीत में तकनीकी क्षेत्र में सौरभ टोप्पो का विशेष कार्य रहेगा यह गीत बहुत उत्साह और उमंग के साथ बनाया जा रहा है बेसक ही यह गीत दर्शकों के मन को भाएगी ।

Exit mobile version