Site icon Groundzeronews

*प्रियंवदा सिंह जूदेव ने पूरा कर दिखाया गढ़ वापसी का वायदा,चुनाव से 10 माह पहले प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव से किया था वायदा*

IMG 20231205 WA0234

जशपुरनगर । जिले की तीन विधानसभा जशपुर,कुनकुरी और पत्थलगांव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का पताका फहरा कर,गढ़ वापसी करने में जशपुर राज परिवार की बड़ी बहु और नगरपालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष प्रियवंदा सिंह जूदेव ने गढ़वापसी का वायदा पूरा कर दिखाया है। श्रीमती जूदेव ने गढ़ वापसी का वायदा,पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव से 22 जनवरी 2023 को उस समय किया था,जब पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर रही थी। इस दिन,पार्टी की बैठक लेने,अरूण साव जशपुर पहुंचे थे। इस दौरान वे प्रिया सिंह देव से मुलाकात करने शहर के टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्थित उनके कार्यालय पहुंचे थे। यहां,विधानसभा चुनाव की तैयारी की भावी रूपरेखा पर चर्चा के दौरान प्रिया सिंह जूदेव ने अरूण साव से वायदा किया था कि 2018 के चुनाव परिणाम से उपर उठ कर,2023 के विधान सभा चुनाव में जिले के तीनों विधानसभा सीटों में भाजपा को जीत दिला कर,दिलीप सिंह जूदेव और भाजपा के गढ़ जशपुर में फिर से वापसी करेगी। उल्लेखनिय है कि जिले के जशपुर विधानसभा सीट में भाजपा की प्रत्याशी रायमुनि भगत ने कांग्रेस के विनय भगत को 17 हजार से अधिक और कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी विष्णुदेव साय ने कांग्रेस के प्रत्याशी यूडी मिंज को 25 हजार मतो से करारी शिकस्त दी है। इसी तरह पत्थलगांव विधानसभा सीट में कांग्रेस के गढ़ को ध्वस्त कर,भाजपा की प्रत्याशी गोमती साय ने 255 मतों से जीत प्राप्त की है। जिले से कांग्रेस को क्लीन स्वीप करने के बाद अब लोगों की नजर,रायपुर और दिल्ली में चल रहे मुख्यमंत्री की ताजपोशी पर टिकी हुई है।

Exit mobile version