Site icon Groundzeronews

*समस्या:- सैकड़ों विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में नहीं लिया प्रवेश, अधर में सन्ना क्षेत्रवासियों के विद्यार्थियों का भविष्य, महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए बना असमंजस, भाषणों में गुम हो गई सन्ना में कॉलेज स्थापना की घोषणा, युवा नेतृत्व के साथ विधायक के पास पहुंचे क्षेत्र के विद्यार्थी, कहा कि अब हम कहां ले एडमिशन महाविद्यालय स्थापना का दिलाया गया था भरोसा….*

 

जशपुर, सन्ना:- जशपुर जिले के सबसे सुदूर अंचल सन्ना क्षेत्र जो कभी विकास के लिए चीखता चिल्लाता हुआ दिखाई पड़ता था।वहीं सत्ता परिवर्तन के बाद क्षेत्र की कुछ अहम मांगे तो घोषणा में पूरी हो गयी है।परन्तु आज आपको हम बताने जा रहे हैं। इन घोषणाओं का आखिर सच्चाई क्या है।आपको बता दें कि जहां सन्ना क्षेत्र हमेशा से उपेक्षित रहा है वहीं सत्ता परिवर्तन के बाद एक उम्मीद की किरण पाठ क्षेत्र में जागी है।जहां दशकों से सन्ना में मांग रहा ब्लाक, तहसील का वहीं ब्लाक तो अब तक नही मिली परंतु सन्ना को विधायक विनय भगत के नेतृत्व में नवीन तहसील का दर्जा जरूर दे दिया गया।वहीं जहां सन्ना क्षेत्र के युवा नेतृत्व में कॉलेज खोलने की मांग हमेशा से किया गया है।जिसके बाद पिछले समय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के द्वारा सन्ना में कॉलेज खोलने की घोषणा भी किया गया था।वहीं विधायक जशपुर के द्वारा सन्ना में कॉलेज के लिए इस सत्र में एडमिशन प्रारम्भ करने का भरोशा भी दिलाया गया था।परन्तु आज तक सन्ना में कॉलेज की एडमिशन प्रारम्भ नही हुआ है। जिससे क्षेत्र के विद्यार्थीगण असमंजस से स्थिति में बैठे हैं वहीं सन्ना में कॉलेज एडमिशन के इन्तेजार में सैकड़ों विद्यार्थियों ने अब तक बाहर के कॉलेजों में भी एडमिशन नही ले पाये हैं। इन्ही समस्याओं से जूझ रहे विद्यार्थियों को लेकर युवा नेतृत्व राकेश गुप्ता के साथ कुछ युवा विधायक विनय भगत के सन्ना कार्यक्रम में पहुंच गए वहीं विधायक महोदय से युवाओं ने कॉलेज में एडमिशन लेने की बात पूछी जिसके बाद विधायक विनय भगत ने भी त्वरित एक्शन में आते हुए शिक्षा मंत्री से लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तक को फोन कर दिया जिसके बाद पता चला कि कॉलेज प्रारम्भ होने में वित्त विभाग की कुछ काम अधूरा में लटका हुआ है।जिस कारण इस सत्र में एडमिशन कराने या नही कराने वाले बात में विधायक भी कोई उचित सलाह नही दे पाएं।हालांकि विधायक विनय भगत ने विद्यार्थियों को एडमिशन की जानकारी फोन में बताने को कहा है।जिसके बाद युवाओं ने भी विधायक विनय भगत पर भरोशा करते हुए आश्वस्त हुए हैं।युवा नेतृत्व राकेश गुप्ता के साथ सन्ना से ऐजाज खान,सूरज गुप्ता, चम्पा से सन्तु पैंकरा, मरंगी से देवकुमार यादव,पाठ से देवप्रसाद यादव,अरविंद कुजूर विधायक विनय भगत से मुलाकात करने पहुंचे थे।

Exit mobile version