जशपुरनगर। प्रगतिशील लेखक संघ कुनकुरी-जशपुर इकाई ने कथा सम्राट प्रेमचंद की जयंती को ख़ास बनाया गया | पंच परमेश्वर और ईदगाह जैसी प्रेमचंद की दो कालजयी कहानियों की की गई समीक्षात्मक प्रस्तुति | जहाँ पंच परमेश्वर कहानी की समीक्षा युवा साहित्यकार नील कमल यादव ने प्रस्तुत किया, वहीं ईदगाह कहानी का समीक्षात्मक वक्तव्य डॉ. कुसुम माधुरी टोप्पो ने दिया | कार्यक्रम के संचालन का दायित्व युवा कवि मनव्वर अशरफ़ी ने बख़ूबी निभाया | गीतकार राजेन्द्र प्रेमी ने प्रेमचंद के जीवन पर आधारित गीत की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया | छत्तीसगढ़ी लोकगीतों के युवा गीतकार मिलन मलरिहा ने अपने ही अंदाज़ में प्रेमचंद के साहित्य दर्शन पर आधारित गीत की प्रस्तुति देकर जीता लोगों का दिल | कार्यक्रम के आख़िर में प्रो. जॉन हेमिल्टन टोप्पो ने आभार वक्तव्य के दौरान प्रेमचंद के जीवन और साहित्य दर्शन से जुड़ी सारगर्भित बातों को रखने का प्रयास किया |