Site icon Groundzeronews

*आकाशिय गाज से मौत के मामले में हुई त्वरित कार्यवाही, विधायक और प्रशासन के द्वारा तीनों मृतक के परिजनों को दिया गया 4-4लाख रुपये का मुवावजा राशि…पाठ क्षेत्र में अब तक आकाशिय गाज के दर्जनों घटनाएं घट चुकी है,लेकिन इससे क्षेत्र को बचाने अब तक नही हुआ कोई पहल,सभी तड़ीत चालक हो चुके हैं खराब..?सन्ना के इस घटना के बाद क्षेत्रवासियों में देखा जा रहा डर का माहौल,पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर/सन्ना:- बीते दिन जशपुर जिले के सन्ना साप्ताहिक बाजार में आकाशिय गाज से घटी घटना के बाद पूरा क्षेत्र डरा और सहमा नजर आ रहा है।जिस घटना में एक दस वर्षिय बच्चे समेत तीन की मौके पर ही मौत हो गयी थी और 5 लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो गये थे जिनमें से एक घायल को प्राथमिकी इलाज के बाद जिला अस्पताल जशपुर रेफर कर दिया गया तो बाकी का सन्ना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही प्राथमिकी इलाज अब तक चल रहा है। हालांकि प्रशासन और विधायक विनय भगत के सक्रियता के कारण मृतक के परिजनों को तत्काल कुछ ही घण्टों में मुवावजा के 4-4 लाख रुपये राशि के चेक वितरण कर दिया गया।परन्तु पाठ क्षेत्र में लगातार आकाशिय गाज से मौतें होने की खबर और आज के घटना के बाद पूरा पाठ क्षेत्र थर्रा गया है।जहां क्षेत्र के लोग डरे और सहमे नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि बीते वर्ष सन्ना क्षेत्र के ही डुमरकोना हर्राडिपा गांव में गाज गिरने से तीन युवक जल कर खाक हो गये थे।वहीं बीते महीने ही बुर्जुडीह गांव के साप्ताहिक बाजार में आकाशिय गाज से तीन की मौत की खबर आई थी जिसके बाद पुनः सन्ना के साप्ताहिक बाजार डांड़ में घटी इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

आपको बता दें की बार बार इस तरह की घटना घटने के बाद भी क्षेत्र को आकाशिय बिजली से बचाने शासन प्रशासन के द्वारा अब तक कोई प्रयास भी करते नही देखा जा रहा है,जो कहीं ना कहीं बड़ा चिंता का विषय है।जानकारों की मानें तो क्षेत्र के हर एक ग्राम पंचायत में पूर्व में ही घटिया क्वालिटी की तड़ीचालक लगाया गया था जो कोई काम करते ही नही हैं।यही कारण है कि आज इसका भुगतान ग्रामीणों को जान दे कर करना पड़ रहा है।

बहरहाल बार बार इस तरह की घटना ना घटे इसके लिए शासन प्रशासन को इस ओर कार्य करते हुए गांव गांव में बढियां और अच्छी क्वलिटी की तडिचालक लगवाने की ओर कार्य करना चाहिए।

Exit mobile version