Site icon Groundzeronews

*रंग बरसे:– जिले भर में उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है होली का त्यौहार, नवयुवकों ने बनाई टोली निकाली जुलूस एक–दूसरे को गुलाल लगाकर दी बधाई, इस तरह से दिन भर चलता रहा होली पर्व पर…………..*

दोकड़ा ,जशपुरनगर।जिले भर में होली पर्व की धूम मची हुई है,शहर से गांव तक लोग होली पर्व पर रंगो में डूबे हुए हैं,सुबह से होली पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला,दोपहर तक युवा टीम अपनी अपनी टोली बनाकर रंगो के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देते हुए नजर आए।साथ ही जिले के कई धार्मिक स्थलों पर सामूहिक रूप से होली पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।यह सिलसिला का दौर दोपहर तक चला।होली पर्व पर विशेष रूप से घरों में तरह तरह के पकवान बने।लोग एक दूसरे को बुलाकर रंगो के साथ मिठाई से मुंह मीठा कर गले लगाकर बधाई देते हुए नजर आए।खासकर लोग सुबह से कॉल के साथ ही सोसल साइट्स का यूज कर भी लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।इस दौरान गांव की मंडली के लोगों ने सबके घर पहुंचकर फगुवा गीत के साथ रंग खेली।देर शाम तक होली के रंगो से लोग सराबोर होते रहे।इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस चौकस रही,जगह जगह चौक चौराहों में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रही।

Exit mobile version