Site icon Groundzeronews

*जिले में “अभिव्यक्ति एप” का रिकार्ड तोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ राज्य में आया प्रथम स्थान, इस एप के जरिए 21 शिकायतों का किया गया त्वरित निराकरण……………………….*

जशपुरनगर। छत्तीसगढ राज्य की महिलाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा ”अभिव्यक्ति एप्प“ लॉंच किया गया है, इस एप्प के माध्यम से राज्य की महिलायें/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी, इस एप्प के माध्यम से कहीं से शिकायत दर्ज करा सकेंगी, महिलाओं को थाना जाने की आवष्यकता नहीं पड़ेगी। अभिव्यक्ति एप्प में वर्तमान में जिला जशपुर 3793 रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर हैं, जो लगातार छंठवीं बार है।
➡️जिला इकाई जशपुर में ”अभिव्यक्ति“ एप के माध्यम से अब तक कुल 21 शिकायतें प्राप्त हुई है। उक्त प्राप्त शिकायतों को सिटी कोतवाली जशपुर को 04 शिकायत, थाना बगीचा को 02 शिकायत, थाना दुलदुला को 03 शिकायत, थाना तपकरा को 01 शिकायत, थाना कांसाबेल को 03 शिकायत, थाना कुनकुरी को 01 शिकायत, थाना बागबहार को 02 शिकायत, थाना फरसाबहार को 01 शिकायत, थाना पत्थलगांव को 01 शिकायत, थाना नारायणपुर 02 शिकायत एवं चौकी करडेगा 01 शिकायत जॉंच हेतु भेजी गई थी।
➡️ उक्त प्राप्त शिकायतों में जॉंच उपरांत 04 प्रकरण में अपराध पंजीबद्ध किया गया, 03 प्रकरण में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही धारा 107, 116(3) जा.फौ./151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई। 04 प्रकरण में फै.ना. दी गई, 10 प्रकरण में षिकायतकर्ता द्वारा आपसी समझौता होना एवं कार्यवाही नहीं चाहना बताया गया।
➡️अभिव्यक्ति एप्प के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति एप्प को इंस्टाल करना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प में साईन इन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ.टी.पी. आयेगा उसे एप्प में डालना है और व्हेरीफाई ओ.टी.पी. बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेषन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी। उक्त एप्प के माध्यम से महिलायें एवं बालिकायें कहीं से भी ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकती है एवं दर्ज शिकायत की वर्तमान स्थिति देख सकती हैं।
➡️अभिव्यक्ति एप्प के प्रचार हेतु जिला जशपुर के सभी थाना/चौकी क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सार्वजानिक स्थल, प्रषिक्षण केन्द्र, अस्पताल, छात्रावास, शिक्षण संस्थानों एवं ग्रामों में चौपाल लगाकर नियमित रूप से उक्त एप का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
*➡️अपील-जिला पुलिस जशपुर अपील करती है कि सभी महिलाएं एवं बालिकायें अपने स्मार्टफोन में ”अभिव्यक्ति“ एप को डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करायें।*
——–000——–

Exit mobile version