Site icon Groundzeronews

*भूमिपूजन पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लगाया उपेक्षा का आरोप, कहा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा जनता की उपेक्षा, जशपुर विधायक ने किया भूमि पूजन…पढिये पूरी खबर..।*

IMG 20211204 WA0009

जशपुर,सन्ना:- जिले के सन्ना तहसील में आज दिनाँक को सन्ना-कमारिमा-बगीचा की 26 किलोमीटर की सड़क का और सन्ना पन्ड्रापाठ बगीचा की 11 किलोमीटर की सड़क का भूमि पूजन जशपुर विधायक विनय भगत के द्वारा किया गया। इसी बीच क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम के विरोध में बोलना शुरू कर दिया एंव क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित एंव शामिल नहीं करने का आरोप लगाया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह भूमि पूजन का कार्यक्रम शासकीय होता है और कार्यक्रम की सूचना क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी मिलनी चाहिये, परन्तु बगीचा के सन्ना में हो रहे इस कार्यक्रम की सूचना बगीचा जनपद के जनपद सदस्यों तक को नही दी गयी है। जिसे लेकर कई जनपद सदस्य एक साथ कार्यक्रम के विरोध में आ खड़े हुए हैं। वहीं विभाग के अलावा प्रशासन पर कई तरह के गम्भीर आरोप भी लगाना शुरू कर दिया है। सन्ना के जनपद सदस्य प्रभा प्रधान ने कहा कि हमें क्षेत्र की जनता ने सीधे तौर पर चुना है और यहां कोई भी प्रशासनिक कार्यक्रम होता है तो उसकी सूचना तक हमे नही दी जाती है, जो कि हम जनप्रतिनिधियों का पूरी तरह अपमान किया जा रहा है। वहीं जनपद सदस्य मंगल राम भगत, निर्मला गुप्ता, रामवृक्ष भगत जैसे कई जनप्रतिनिधियों ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारी के अलावा पूरे जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि ये अपनी लापरवाहियों को छिपाने के हम जैसे जनप्रतिनिधियों की सूचना नही देते हैं। हम सड़क निर्माण का विरोध नही करते हैं। सड़क बननी चाहिए हमने भी सड़क बनाने की मांग की थी, तभी आज सरकार ने सड़क बनाने की पहल की है पर सूचना हमें नही मिलना यह अपमान सिर्फ हम जैसे जनप्रतिनिधि की नहीं बल्कि यह अपमान क्षेत्र की जनता का है।

Exit mobile version