Site icon Groundzeronews

*अभ्यर्थियों को मिली राहत, अनुभव/कोविड प्रमाण पत्रों के सत्यापन की तारीख बढ़ी, कमिश्नर ने जारी किया आदेश……….*

जशपुरनगर- विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, सरगुजा द्वारा स्वास्थ्य विभाग में संभाग/जिला स्तरीय चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। जिनमें अनुभव/कोविड प्रमाण पत्रों का सत्यापन 9 जून से 20 जून तक किया गया था। पर निर्धारित तिथियों में कई अभ्यर्थी सत्यापन के लिए नहीं पहुंच सके। इन अभ्यर्थियों के लिए राहत की बात अब यह है कि कमिश्नर व परीक्षा नियंत्रक विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड, सरगुजा ने एक आदेश जारी कर सत्यापन की तिथि बढ़ाकर 28 जून कर दिया है। साथ ही उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिया है कि इन अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत सूचना भी दिया जाए।

Exit mobile version