सिंगीबहार/जशपुर। :- छतीसगढ़ लोक निर्माण विभाग सम्भाग जशपुर द्वारा कुनकुरी-तपकरा-लवाकेरा मार्ग उन्न्यन कार्य लंबाई 40.6 किलोमीटर लागत 6183.45 लाख रु. मुख्य अतिथि यूडी मिंज विधायक एवं संसदीय सचिव छतीसगढ़ शासन द्वारा सबसे महत्वपूर्ण सड़क का कार्य शुभारंभ किया गया। संसदीय सचिव श्री मिंज ने बताया की सड़क को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोन के माध्यम से 6183.43 लाख रु. बजट उपलब्ध ब्याज 1.6लाख रू. दे कर कराया गया है। यह सड़क राहगीरों एवं ग्रामीणों के लिए राहत साबित होगी। संसदीय सचिव श्री मिंज ने बताया कि तपकरा -कुनकुरी-लवाकेरा मार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है जो कि, पिछले 10 सालों से जर्जर अवस्था में था, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्वीकृति दे कर इस क्षेत्र की जनता को धूल मिट्टी से मुक्ति दिलाने का काम किया है। श्री मिंज ने बताया कि पिछले कोरोना काल मे छत्तीसगढ़ सरकार सहित भारत भर में परेशानियों का सामना करना पड़ा । अब छत्तीसगढ़ सरकार पटरी पर आ गई है । जिले भर में दर्जनों सड़क के निर्माण किये जा रहे हैं । भूपेश सरकार के पहल से सड़क की निर्माण किये जा रहे है । साथ ही संसदीय सचिव श्री मिंज ने छत्तीसगढ़ सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को बताया और कहा कि सड़क निर्माण में अधिग्रहण होना है, सभी सहयोग करे एवं सड़क की गुणवक्ता पर ध्यान दें। कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य सुश्री नवीना पैंकरा,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष निरंजन ताम्रकार , युवा कांग्रेस अमर सोनी,अशोक ताम्रकार ,सेराज खान ,सुरेश नायक ,कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सन्तोष पिंटू यादव ,भाजपा नेता सन्तोष जायसवाल ,आसिष सतपति एल्डरमेंन ,जनपद सदस्य अगाथा तिरकी,सरपंच सोनम लकड़ा,मीणा देवी सहित लोकनिर्माण के अधिकारी ,एवं ग्रामीण मौजूद रहे।