जशपुरनगर। जहां देश भर में जैन समाज के द्वारा जैन तीर्थ स्थल शिखर जी को राज्य सरकार के द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरुद्ध अहिसंक आंदोलन छेड़ रखा है और धार्मिक स्थल शिखर जी को सार्वजनिक पर्यटन स्थल न बनाने की मांग की है वहीं दूसरी तरफ जशपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खुडिया रानी की धार्मिक पवित्रता को नष्ट करते हुए कुछ लोगों के द्वारा वहां धार्मिक आस्था के विपरीत व्यवहार करने को लेकर खुडिया रानी सेवा समिति के अध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ने कलेक्टर जशपुर को पत्र लिखकर खुडिया रानी धार्मिक स्थल की धार्मिक पवित्रता को बनाये रखने की मांग की है पत्र में उन्होंने समिति के अनुरूप नियमों का पालन कराए जाने हेतु कुछ नियमावली बनाई गई है देखिए समिति के अध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ने क्या लिखा है पत्र में——–