Site icon Groundzeronews

*निर्माणाधीन सड़क हुई कीचड़ में तब्दील, स्कूली बच्चे हो रहे दुर्घटना के शिकार ,विभाग की अनदेखी से ग्रामीणों में आक्रोश,आंदोलन करने में जुटे ग्रामीण……………..*

Picsart 22 09 22 11 50 35 487

दोकड़ा। *(टंकेश्वर यादव)* जिले भर में इन दिनों लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, बारिश से जिले की सड़कें पूरी तरह से खस्ताहाल हो रही है, एनएच सड़क सहित ग्रामीणों इलाकों की सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है,जिससे राहगीरों को इस कीचड़ में तब्दील हुई जर्जर सड़क में आवागमन करने के लिए लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गई है,विभाग के अधिकारियों की इस अनदेखी से सड़कों की हालात लगातार खराब हो रही है,जिसकी वजह से इस मार्ग में रोजाना दर्जनों वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं,जिससे इस मार्ग में घंटो तक जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।सड़क की इस दुर्दशा को लेकर लोगों में लगातर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।गौरतलब है की राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कांसाबेल से बंदरचुवां तक सड़क की हालात इतनी खराब है की दुपहिया वाहन तो दूर ,चार पहिए वाहन चलने की स्थिति में नहीं है,राहगीरों को ब्लॉक मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय तक सफर करने के लिए अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा है,जिससे लोगों को समय के साथ आर्थिक रूप से नुकसान पहुंच रहा है। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग प्रमुख सड़क होने के बावजूद इस सड़क की दुर्दशा बनी हुई है, विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त है,वहीं उग्र आंदोलन की तैयारी भी शुरू कर दी है।राष्ट्रीय राजमार्ग खराब होने की वजह से बंदरचुवा से डोकडा फरसाबहार मार्ग जो निर्माणधीन है,
सभी राजधानी समेत अन्य राज्य तक जाने वाली यात्री बसें इस मार्ग में आवागमन कर रही है,जिससे सड़क की हालात पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गई है,खासकर इस मार्ग में हजारों स्कूली बच्चे जान में जोखिम डाल कर स्कूल तक सफर करने को मजबूर हैं।बंदरचुवा से दोकड़ा होकर फरसाबहार ब्लॉक मुख्यालय तक जोड़ने वाली सड़क 49 करोड़ रुपए की लागत से बनने जा रही है,लेकिन विभाग एवं ठेकेदार की लापरवाही की वजह से 2 साल से अधिक हो जाने के बाद भी इस मार्ग का निर्माण कार्य कराया जा नहीं सका है,21 किलोमीटर की इस निर्माणाधीन सड़क में केवल अधूरे कार्य कहीं गिट्टी तो कहीं मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है,भारी वाहन की चलने की वजह से सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है ,जिससे लोग रोजाना हादसे का शिकार हो रहे हैं।लेकिन विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यालय के कुर्सी से उठने की फुरसत नहीं मिल रही है।वहीं ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने जब पीडब्ल्यूडी विभाग के पत्थलगांव ई टी आर जांगड़े से दूरभाष पर चर्चा की गई ,तो उन्होंने स्वयं इस मार्ग का जायजा लेने की बात कहते हुए तत्काल मरम्मत कर सड़क मार्ग बदहाली दूर करने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version