Site icon Groundzeronews

*11 केबी बिजली सप्लाई तार की चपेट मामले में मौत की घटना पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का मांग सहित मृतक के परिजनों को मुआवजा का आर पी आई पार्टी ने किया मांग, घोर लापरवाही पर जांच की भी हुई आवाज तेज..*

जशपुर :- जिले के बगीचा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सरबकोम्बो में ११ केबी बिजली सप्लाई तार की चपेट से एक मजदूर की मौत का मामला गरमा गया है,आर पी आई (आठवले)पार्टी ने इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का अमानग करते हुवे मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने का मांग जिला प्रशासन से किया है।
ज्ञात हो कि बिजली की चपेट में आने से मजदूर की मौत मामले में आर पी आई पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है,जिला प्रभारी विपिन सिंह ने आवाज उठाते हुवे कहा की प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद से मिले निर्देशानुसार मजदूर के हक की लड़ाई लड़ी जाएगी।विपिन ने आगे कहा कि बड़े की दुख की बात है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण ११ केबी बिजली सप्लाई तार के नीचे सुरक्षा को नजरंदाज कर विद्यालय का शौचालय निर्माण कराया गया और बिजली की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई।जिस पर नियमानुसार जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का मांग किया जाता है,साथ ही मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा भी दिया जाए।विपिन ने बताया की आर पी आई (आठवले)पार्टी इस समय मृतक के परिवारजनों के साथ है और उनके हक व न्याय की लड़ाई में साथ खड़ा रहेगा।

Exit mobile version