Site icon Groundzeronews

*कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के खिलाफ़ करवाई को लेकर कुनकुरी में बवाल,उरांव समाज सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव, मौके पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, एसपी ने दिया कारवाई का भरोसा, पढ़िए पूरी ख़बर…*

IMG 20231114 080442

यूडी मिंज के खिलाफ़ करवाई को लेकर कुनकुरी में बवाल,भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव,

कुनकुरी। सोमवार की दोपहर उरांव समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया। वे कुनकुरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी यूडी मिंज के खिलाफ़ तत्काल कारवाई की मांग कर रहे थे। ज्ञात हो कि रविवार की सुबह जोकारी
गांव की महिला मंजू भगत पति रामेश्वर भगत के साथ बदतमीजी करने, धमकी देने और मोबाइल फोन छीनने का वीडियो सामने आया था। इस घटना के संबंध में मंजू ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री मिंज के खिलाफ़ कुनकुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज की है। साथ ही मामले में उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने भी आईजी को लिखित आवेदन देकर कारवाई की मांग की है।अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।सोमवार की दोपहर में पीड़िता मंजू भगत के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने थाने का घेराव कर दिया।वे थाने के सामने बैठकर जमकर नारेबाजी करने लगे। वहां भाजपा प्रत्याशी विष्णुदेव साय सहित भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,यूवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,बजरंग दल संयोजक विजय आदित्य सिंह जूदेव सहित कई भाजपा के दिग्गज नेता शामिल थे।सभी इस बात पर अड़े हुए थे की महिला की शिकायत पर पुलिस तत्काल कारवाई करे।इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने फोन पर बात की और उन्होंने बयान के बात तत्काल कारवाई करने का भरोसा दिया। वहीं विष्णुदेव साय ने कहा है कि अगर आश्वासन के बाद भी करवाई नहीं होती है, तो और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय विधायक की ऐसी गुंडागर्दी नहीं चलेगी।उन्होंने कहा की कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी यू डी मिंज द्वारा जिस प्रकार हमारी पार्टी की आदिवासी महिला कार्यकर्ता मंजू भगत को अभद्र लहजे में धमकाते दिख रहे हैं। यूडी मिंज द्वारा हमारी कार्यकर्ता के साथ धक्का मुक्की की और उसका मोबाइल भी छीन लिया, इस घटना की रिपोर्ट कुनकुरी थाने में देने के बाद भी प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।उन्होंने कहा की यूडी मिंज ये जान लें की मेरा एक एक कार्यकर्ता मेरा परिवार है।
मेरे किसी भी कार्यकर्ता पर किया गया प्रहार विष्णु देव साय पर प्रहार है।अगर इस मामले में पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग ने यथोचित कार्रवाई नहीं की,तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

Exit mobile version