कांसाबेल। गुरुवार को महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यालय जशपुर के सभा कक्ष में जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल के द्वारा ब्लॉक पत्थलगांव के ग्राम स्तर की महिला लीडर्स का जिला स्तरीय शासकीय विभागों से आपसी संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे 50 महिला लीडर्स, जीवन झरना विकास संस्था की संचालिका सिस्टर एनी एवम स्टॉफ , महिला बाल विकास विभाग जशपुर की प्रभारी परियोजना अधिकारी रुक्मणि कश्यप,श्रम विभाग से जीजी प्रसाद, सखी वन स्टॉफ सेंटर की केंद्र प्रशासक जेम्मा रानी चौहान , बाल संरक्षण इकाई जशपुर की नीलू, कल्याणी महिला प्रकोष्ठ उपस्थित थीं । कार्यक्रम का शुभारंभ जीवन झरना विकास संस्था ब्लॉक समन्वयक प्रतिमा शर्मा के द्वारा सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए किया गया। उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य को अवगत कराया, साथ ही जीवन झरना के कार्यों की संक्षिप्त परिचय दिया। तत्पश्चात उपस्थित सभी विभागों के पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग से मिलने वाली योजनाओं को विस्तार से बताया। प्रभारी परियोजना अधिकारी सुश्री कश्यप के द्वारा वर्तमान में संचालित महतारी वंदन योजना की विस्तार से जानकारी दिया गया। इससे महिला लीडर्स में सभी शासकीय योजनाओं की जानकारी, पात्रता रखने वाले व्यक्ति , योजना का लाभ लेने के आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की तिथि, के बारे में समझ बनी।
*15 महिलाओं ने कराया पंजीयन*
इस कार्यशाला से प्रभावित होकर 15 महिलाओं ने श्रम विभाग में तत्काल पंजीयन भी कराया और योजनाओं का लाभ स्वयं लेने तथा गांव के लोगों को भी जानकारी देकर लाभ दिलाने का निर्णय लिया। उन्होंने जीवन झरना विकास संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।