Site icon Groundzeronews

*राममय हुई धर्मनगरी कोतबा, चढ़ा भगवा रंग, धूमधाम से मनाई गई रामनवमी,पूरा नगर हुआ शामिल,निकली भव्य शोभायात्रा,भक्तों ने लगाए जयश्रीराम के जयकारे,देखिए वीडियो..!*

1 orig 2 2

कोतबा,जशपुरनगर:- धर्मनगरी कोतबा में धूमधाम से रामनवमी मनाई गई। जिसमे राम मंदिर समिति कोतबा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल,व दुर्गावाहिनी सहित नगर के समस्त रामभक्तों के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की भव्य शोभायात्रा गाजे -बाजे के साथ निकाली गई। हाथ में भगवा ध्वज धारण कर राम भक्तों की टोली जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया।

 

धर्मनगरी कोतबा के राम मंदिर पारा से निकली भव्य शोभायात्रा में पारंपरिक अस्त्र शस्त्र तलवार गदा कतार लठ के साथ हजारों लोग शामिल हुए। रामनवमी गुरुवार से ठीक दो दिन पहले मंगलवार को कोतबा सहित आसपास के ग्राम में मंगला रैली निकाल कर रामनवमी का न्यौता दिया गया था। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से सप्ताह भर से चल रही थी गुरुवार सुबह 7 बजे से पूजन प्रारंभ कर 10 बजे सुन्दरकाण्ड व हनुमान चालिसा का पाठ कर दोपहर 12 बजे मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का प्रकटोत्सव मनाया गया जिसमे भगवान को सवामणि का भोग अर्पित कर वितरण किया गया वही शाम 5 बजे राम मंदिर प्राँगण से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सबसे पहले संत समाज के अनुयायियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों मांदर की थाप ने रामायण की चौपाइयों का गायन कर नृत्य करते हुए शोभा यात्रा की अगवाई की जिसके पीछे भगवान राम दरबार की आकर्षक झाँकी चल रही थी। जिसके पीछे दुर्गावाहिनी की बहने सस्त्र कतारबद्ध होकर एक ही नारा एक ही नाम जयश्रीराम जयश्रीराम नारे का गगनचुंबी जयघोष करते हुए चल रही थीं। जिसके पीछे डीजे में राम भगवान के ओजस्वी भजनों की धुन में राम भगवान का जयकारा लगाते हुए अस्त्र शस्त्र तलवार कटार गदा आदि को लहराते हुए ऊर्जावान नाच गान करते हुए बजरंग दल के युवा चल रही थी यह भव्य शोभायात्रा राममंदिर प्रांगण से निकल कर परशुराम चौक से मुख्य मार्ग पर बस स्टैण्ड हनुमान मंदिर चौक रायगढिया चौक कारगिल चौक से वापस होकर पूरा नगर भ्रमण करते हुए पुनः राम मंदिर पहुंची । वहीं शोभायात्रा का समापन धर्मनगरी कोतबा के सबसे पुराने भगवान राम के मंदिर में महाआरती के साथ हुआ। जिसके बाद अखण्ड भण्डार व प्रसाद वितरण किया गया।

 

भगवामय हुई धर्मनगरी:- कोतबा में चारों ओर लहराया भगवा बड़ी संख्या में राम भक्त श्रीरामचन्द्र के जयकारे लगाते हुए भगवा ध्वज हाथों में थामे हुए जय जय श्री राम। घर-घर भगवा छाएगा, राम राज्य फिर आएगा। एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम, जय श्री राम का उद्घोष कर रहे थे। पूरा नगर राममय व भगवा मय हो गया। धार्मिक आस्था का प्रतीक राम नवमीं पर भगवान राम के प्रतिरूप बने बाल कलाकार सजधज कर राथरूपी सुसज्जित वाहन पर सवार रामदरबार के रूप में विराजमान थे।शोभायात्रा के समय जगह- जगह श्री रामजी की पूजा अर्चना की गई । श्री रामजी की शोभायात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी। जगह-जगह अतिशबाजी जय श्री राम के नारे लोगों की आस्था सभी के मेल जोल के साथ हिंदुत्व का परिचय दे रह थी। श्री राम जी की भव्य शोभायात्रा का समापन श्री राम भगवान की महाआरती ततपश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ। माताएं व बहने अपने अपने घरों से पूजा की थाली सजाकर श्री राम जी की आरती में शामिल हुई।

 

श्री राम की झांकी को देखने उमड़ी भीड़ : रामनवमी के दिन कोतबा नगर के आसपास के प्रखंडों गाँवो से भी हजारों की संख्या में लोग कोतबा नगर के राम मंदिर पारा पहुंचे। जहां इस शोभायात्रा में शामिल होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कारगिल चौक पहुंचे। शोभायात्रा में विभिन तरह की झांकी भी निकाली गई थी। रथ पर सवार भगवान श्री राम सीता और लक्ष्मण के साथ हनुमान जी भी मौजूद थे। जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ नगर के मुख्य मार्गो व कारगिल चौक पर मौजूद थी

 

कोतबा में रामनवमी में निकली शोभायात्रा

 

पुलिस की निगरानी में निकली शोभायात्रा: शोभायात्रा के आगे पुलिस की गाड़ी स्कॉट कर रही थी। शोभायात्रा के आगे कोतबा चौकी प्रभारी नारायण साहु के साथ दर्जनों पुलिस के जवान मौजूद थे। इसके साथ सुरक्षा को लेकर शोभायात्रा के दोनों किनारे पुलिसकर्मी और पुलिस के वाहन के साथ पुलिस अधिकारी और जवान चल रहे थे ।

Exit mobile version