Site icon Groundzeronews

*संकल्प शिक्षण संस्थान ने फिर लहराया परचम,7 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन..,स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय जशपुर के 2 बच्चे, जबकि ओबीसी वर्ग के 3 बच्चें भी..क्वालीफाई में की सफलता हासिल..!*

1662644937546

 

जशपुरनगर:-जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल एवं मुख्य कार्यपलन अधिकारी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 7 छात्र-छात्राओं ने 2022 में आयोजित नीट परीक्षा क्वालीफाई की है ।
संकल्प शिक्षण संस्थान से 2022 मे आयोजित नीट की परीक्षा मे कुल 18 बच्चे बैठे थे जिसमे से 7 बच्चे क्वालीफाई किये है। इनमें अपिव के 03, अनुसूचित जनजाति के 03 एवं अनुसूचित जाति के 01 बच्चे ने सफलता प्राप्त की है । इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के 4 बच्चों को भी संकल्प के शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई गई थी जिसमे से 2 बच्चे सफल रहे।

क्वालीफाई करने वाले छात्र – छात्राओ का नाम है- संकल्प से तरुण कुमार देवांगन, सचिन बारिक, निकिता मिंज, राकेश ज्वाला, निखिल साव, अमन कुमार पैकरा, उर्मिला नाग तथा स्वामी आत्मानंद से स्नेहल टोप्पो एवं रुखसार परवीन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नीट परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।
संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर रितेश कुमार अग्रवाल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर जितेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के.प्रसाद ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय ,शिक्षक शिवसुन्दर यादव , अभिषेक आनंद, विशाल पाण्डेय, मुकेश वर्मा, अश्विनी सिंह, ज्योति श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, ममता सिन्हा, मनीषा भगत, गजेन्द्र साहु, राजेन्द्र प्रेमी, प्रभात मिश्रा, भैरव भौमिक, शांति कुजूर, राजेन्द्र नंदे, ताराचंद कश्यप, दीपक महतो, दिलीप राम, प्रदीप नायक ने बधाई दी है।

Exit mobile version