Site icon Groundzeronews

*सन्ना के युवा नेता राकेश गुप्ता की जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष के लिए दमदार दावेदारी, कहा जारी रहेगी जनता के हक की लड़ाई…*

IMG 20250302 093906

जशपुर,बगीचा:- त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद इन दिनों जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए जोर आजमाईश का दौर शुरू हो चुका है। सबसे दिलचस्प स्थिति जिले के बगीचा जनपद मे बनती दिख रही है। यहां उपाध्यक्ष पद के लिए क्षेत्र क्रमांक 05 से निर्वाचित हुए युवा नेता राकेश गुप्ता सबसे मजबूत दावेदार के रूप मे उभरे हैं। बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 5 मे सन्ना तहसील का हर्राडीपा, कोदोपारा,नन्हेसर,खेड़ार ग्राम पंचायत शामिल है। यह क्षेत्र खुड़िया के नाम से प्रसिद्ध है। नव निर्वाचित बीडीसी राकेश गुप्ता इस क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवी और जनपद पंचायत बगीचा के पूर्व उपाध्यक्ष राजू गुप्ता (राजकुमार गुप्ता) के बड़े बेटे हैं। राजकुमार गुप्ता की छवि पूरे क्षेत्र में एक समाजसेवी के रूप में रही है। अब उन्हीं के सपनों को पूरा करने उनके बेटे राकेश गुप्ता ने जनपद उपाध्यक्ष के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। उनकी मजबूत दावेदारी से राकेश गुप्ता के पक्ष में बहुमत बनता भी दिख रहा है। वहीं लोगों की राय भी यही है कि इस बार राकेश को ही उपाध्यक्ष बनना चाहिए। ज्ञात हो कि त्रि- स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान खुड़िया क्षेत्र के मतदाताओं ने युवा नेता राकेश गुप्ता को एक तरफा समर्थन देते हुए 1620 वोट दिया था। अब युवा नेता राकेश गुप्ता ने बगीचा जनपद पंचायत से उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी ठोकी है।

*लिखेंगे विकास की नई गाथा*

बीडीसी चुनाव मे एक तरफा जीत हासिल करने के बाद अब राकेश गुप्ता को जनपद पंचायत बगीचा के उपाध्यक्ष के लिए भी सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। क्षेत्र के विकास के लिए कई आंदोलन और संघर्ष कर चुके राकेश गुप्ता की सामाजिक सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस समर्थक बीडीसी से भी समर्थन मिलने की आशा की जा रही है। हालांकि राकेश गुप्ता निर्दलीय प्रत्यासी के तौर पर चुनाव लड़ रहे है। राकेश गुप्ता ने कहा कि उपाध्यक्ष बनने के बाद भी वे लगातार जनता और सभी बीडीसी के हक के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे, जैसा कि उनके पिता ने भी लोगों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से वे खुड़िया क्षेत्र में विकास की गाथा लिखते हुए उसे नई पहचान देने का प्रयास करेंगे।

Exit mobile version