Site icon Groundzeronews

*सिविल जज बनकर संतोष ने बढ़ाया जिले का मान, पूरे छग में रहे 11 वें स्थान पर, बधाइयों का लगा है तांता,जिलाध्यक्ष गणेश यादव ने कहा महाकूल समाज को…*

IMG 20240112 WA0122

बगीचा/जशपुुुर। यहां के झगरपुर के वरिष्ठ शिक्षक पुरेन्द्र यादव के सुपुत्र संतोष कुमार यादव व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ मे 11 वें स्थान प्राप्त कर सिविल जज बन गए हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता से पूरे जशपुर जिले का मान बढ़ाया है। संतोष शुरु से ही मेधावी और मेहनती रहे हैं और यही मेहनत आज उन्हें इस मुकाम पर लाई है। उनके सिविल जज बनने पर महाकुल समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव ने संतोष को हार्दिक बधाई एंव अनंत शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि संतोष यादव ने न केवल अपने परिवार बल्कि महाकुल समाज के साथ जिले का नाम भी रोशन किया है। संतोष के व्यवहार न्यायाधीश बनने पर उनके मित्रों, परिचितों, रिश्तेदारों व शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है।

Exit mobile version