Site icon Groundzeronews

*सांय सांय:– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जिले को मिले 18 एमबीबीएस चिकित्सक, नियुक्त चिकित्सको को पंद्रह दिन के अंदर करना होगा ज्वाइन, जिला चिकित्सालय और ग्रामीण क्षेत्रो में दूर होगी चिकित्सको की कमी………*

IMG 20240803 WA0019

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर जशपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग ने 18 एमबीबीएस चिकित्सको की नियुक्ति की है। दरअसल,जशपुर सहित पूरे प्रदेश में एमबीबीएस चिकित्सको की कमी को दूर करने के लिए लोक स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय ने वर्ष 2018 पाठ्यक्रम कviस्नातक उत्तीर्ण मेडिकल छात्र छात्राओं को दो साल के लिए संविदा नियुक्ति देते हुए पदस्थापना सूची जारी की है। इस सूची में जशपुर जिले को 18 चिकित्सक मिलें हैँ। इनमे डॉ चंचल धुर्वे को जिला चिकित्सालय,डॉ अविनाश मिंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूल्दुला,डॉ अंजू परिहार को जिला चिकित्सालय,डॉ मिती कुंज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा,डॉ लोकेश कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किलकिला,डॉ अंकित खलको को जिला चिकित्सालय,डॉ पवन कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झिमकी,डॉ विश्वजीत पांडे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आस्ता,डॉ देवेंद्र कुमार को जिला चिकित्सालय,डॉ जॉन खलखो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कस्तूरा,डॉ अंकित भगत को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंदाईबहार,डॉ मधुवेन्द्र सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुकरगाँव,डॉ निकिता खलखो को जिला चिकित्सालय,डॉ आकांक्षा तिग्गा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोदाम,डॉ आयुष सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छीछली,डॉ अदिति मोना टोप्पो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनी,डॉ शशि एक्का को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सन्ना और डॉ कुलदीप प्रताप सिंह को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लोदाम में पदस्थ किया गया है। उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले की स्वास्थ्य सुविधा में सुधार और इसे सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पदभार सम्हालने के बाद से ही सक्रिय हैँ। 18 एमबीबीएस चिकित्सको से पहले जिले को 7 विशेषज्ञ चिकित्सको की नियुक्ति राज्य सरकार कर चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने पहले बजट में जशपुर वासियों के दशकों पुराने मेडिकल कॉलेज स्थापना के सपने को साकार करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 220 बिस्तर का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल निर्माण की स्वीकृति देते हुए,इसके लिए बजट भी जारी कर दी है। जिले में एम्बुलेंस की कमी को दूर करने के लिए 14 अतिरिक्त एम्बुलेंस और 1 शव वाहन उपलब्ध कराया जा चूका है। सरकार ने बजट में जिले के 7 उप स्वास्थ्य केन्द्रो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनयन करने की स्वीकृति भी दे चुकी है। इसके साथ ही जिले की स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए जिले को 138 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आबंटन जारी किया जा चूका है। इस राशि का प्रयोग कुनकुरी में डाईलिसीस केंद्र स्थापित करने के साथ जिला चिकित्सालय में सी आर्म मशीन,लोदाम और मनोरा में ब्लड स्टोरेज मशीन,पत्थलगांव और बगीचा में वाशिंग मशीन और फरसाबहार में अत्याधुनिक एक्सरे मशीन स्थापित करने के लिए किया जाएगा।

Exit mobile version