Site icon Groundzeronews

*सरपंच संघ ने अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर काम बंद कलम बंद का कर दिया एलान,मानदेय वृद्धि,पेंशन सहित कई मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन……………….. ….*

IMG 20220824 WA0175

 

जशपुरनगर।छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद अब सरपंच संघ जशपुर ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।सरपंच एवं पंच संघ ने अपनी 13 सूत्रीय मांग को लेकर विधायक विनय भगत एवं जिला मुख्यालय में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। सरपंच संघ जशपुर द्वारा प्रदेश संघ छत्तीसगढ़ के 13 सूत्रीय मांगों को समर्थन करते हुए काम बंद कलम बंद कर जशपुर जिले के रणजीता स्टेडियम में दिनांक- 24.08.2022 से अनिश्चित कालिन हड़ताल / धरना पर सभी 44 पंचायतों के पंच एवं सरपंच संघ सामुहिक रूप से बैठेंगे एवं जरूरत पड़ने पर अनुविभागीय अधिकारी ( रा . ) कार्यालय जशपुर ज्ञापन देने हुतु शांति पूर्वक रैली निकाल कर अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अनिश्चित कालिन हड़ताल के सुचारू रूप से संचालन के लिये टेन्ट एवं छोट ध्वनि विस्तार यंत्र की अनुमति मांग की है।सरपंच संघ की ये हैं 13 प्रमुख मांग

1. सरपंचों एवं पंचो का मानदेय में वृध्दि कर 20000 व 5000 किया जाए ।

2. सरपंचों का पेंशन 10,000 दिया जाए ।

3.
50 लाख राशि तक सभी कार्यों में कार्य एजेंसी पंचायत को बनाया जाए ।
4. सरपंच निधि के रूप में 10,00000 / – दिया जाए ।
5. नक्सलाईटों द्वारा सरपंचों के मारे जाने पर 20 लाख आर्थिक सहायता दिया जाय ।
6. 15 वगं वित्त के रायिा को अन्य मद में अभिषरण नहीं किया जाए ।
7. 15 वां वित्त की राशि को जनपद व जिला सदस्य द्वारा अपने ही क्षेत्र में दिया जाए ।
8. नरेगा सामग्री राशि भुगतान हर 3 महिने में किया जाए ।
9. नरेगा निर्माण कार्य में 40 % अग्रिम राशि दिया जाए ।
10. सरपंचों व पंचो के कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाया जाए ।
11. ग्रामीण प्रधान मंत्री आवास की राशि को 2 लाख करते हुए तत्काल राशि जारी किया जाए ।
12. सरपंचो के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संसोधन किया जाए ।

13. धारा 40 को संसोधन किया जाए

Exit mobile version