Site icon Groundzeronews

*शासकीय बालक आश्रम में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव, नौनिहालों का तिलक चंदन लगा कर स्वागत,निःशुल्क पुस्तक, गणवेश का वितरण*

1688798850381

 

जशपुरनगर। बगीचा विकाश खण्ड शिक्षा अधिकारी मणि राम यादव के निर्देशन में होस्टल अधीक्षक वीरेंद्र टोप्पो के विशेष मार्गदर्शन में शासकीय बालक आश्रम कलिया में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।

इस कार्यक्रम में शाला में अध्ययन करने वाले नन्हे मुन्ने प्यारे विद्यार्थियों का प्रथम शाला आगमन पर बड़े हर्षोल्लास के साथ तिलक चंदन लगा कर उनका आरती उतारते हुए स्वागत किया गया। विद्यालय प्रवेश उत्सव के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कलिया सरपंच बिदेल भगत,   कलिया वार्ड  7 के पंच, सत्यवान यादव, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल समन्वयक निर्मल कुमार तिर्की

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन के साथ आरंभ हुई, जो
इस अवसर पर शाला के प्रधान पाठिका विद्यालय के शिक्षक ,शिक्षिकाओं, ने
अभिभावकों एवम नौनिहालों द्वारा मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विद्यार्थियों ने(स्वयं से बनाया हुआ पुष्पगुच्छ) सभी सज्जनों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती अमला मिंज के द्वारा तिलक चंदन लगाकर ,पाठ्यपुस्तक एवम गणवेश देकर विद्यालय में उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

इस नए सत्र में संकुल समन्वयक ने अपने संबोधन में विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए तथा नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थी के ज्ञान का स्तर हो तथा उनके स्तर पर पढ़ने लिखने, विचार अभिव्यक्त करने की क्षमता का विकास हो सके इसके लिए शिक्षकों , अभिभावकों एवम विद्यार्थियों को स्व अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किए।

इस गरिमामयी अवसर को यादगार बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका एवं होस्टल अधीक्षक, संकुल समन्वयक पंच एवम अभिभावकों का अमूल्य सहयोग रहा।

Exit mobile version