Site icon Groundzeronews

*स्कूली विद्यार्थियों ने बनाया सुन्दर और आकर्षक छत्तीसगढ़ का नक्शा, मानव श्रृखला के माध्यम से दर्शाया गया नक्शा………….*

IMG 20221124 WA0181

 

जशपुरनगर 24 नवम्बर 2022/जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज रणजीता स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक खेल का विधायक विनय भगत ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना लकड़ा, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर जिला पंचायत सीईओ श्री जितेन्द्र यादव, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, श्री सूरज चौरसिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेन्द्र यादव के दिशा-निर्देश में सार्थक पहल करते हुए बच्चों को मानव श्रृखला बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रणजीता स्टेडियम में छत्तीसगढ़ का आकर्षक नक्शा मानव श्रृखला के माध्यम से दर्शाया गया। मानव श्रृखला को सभी लोगों ने बहुत पसंद किया।

Exit mobile version